अन्तर्राष्ट्रीय
अगर सिंधु जल समझौते रद्द हुआ तो पाकिस्तान के पास युद्ध के सिवा कोई विकल्प नहीं बचेगा : बिलावल भुट्टो

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की ओर से भारत को युद्ध की धमकियों का सिलसिला जारी है। पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर के बाद अब पीपीपी अध्यक्ष और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भी आक्रामक बयान दिया है। उन्होंने स्वीकार किया कि ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ था।
बिलावल भुट्टो ने चेतावनी दी कि अगर भारत सिंधु जल समझौते को रद्द करता है, तो पाकिस्तान के पास युद्ध के सिवा कोई विकल्प नहीं बचेगा। उन्होंने कहा, “हमने युद्ध की शुरुआत नहीं की थी, लेकिन अगर ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाई दोहराई गई, तो पाकिस्तान के हर प्रांत के लोग युद्ध के लिए तैयार हैं, और भारत यह जंग जरूर हारेगा।”
इससे पहले अमेरिका दौरे के दौरान पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर ने परमाणु हमले की धमकी देते हुए कहा था कि पाकिस्तान कई देशों को बर्बाद कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत सिंधु नदी पर बांध बनाएगा, तो पाकिस्तान उस पर 10 मिसाइलें दाग देगा। मुनीर का दावा था कि सिंधु नदी सिर्फ भारत की निजी संपत्ति नहीं है।