Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

पेंटागन के पूर्व अधिकारी माइकल रुबिन बोले- आसिम मुनीर सूट पहने हुए ओसामा बिन लादेन जैसे हैं

नई दिल्ली। अमेरिका दौरे के दौरान पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर के विवादित बयानों ने अंतरराष्ट्रीय हलकों में हलचल मचा दी है। पेंटागन के पूर्व अधिकारी और मध्य-पूर्व मामलों के जानकार माइकल रुबिन ने उनकी परमाणु धमकियों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि यह रवैया एक “दुष्ट राष्ट्र” जैसा है।

मामला उस समय गरमाया जब खबर आई कि फ्लोरिडा के टाम्पा में अमेरिकी सैन्य अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान आसिम मुनीर ने कहा — “हम परमाणु हथियारों से लैस देश हैं। अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं, तो आधी दुनिया को भी साथ ले डूबेंगे।” एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने सिंधु जल संधि पर भी टिप्पणी करते हुए धमकी दी कि भारत अगर बांध बनाएगा तो पाकिस्तान उसे 10 मिसाइलों से नष्ट कर देगा।

माइकल रुबिन ने मुनीर के रवैये को पूरी तरह अस्वीकार्य बताया और उनकी तुलना ओसामा बिन लादेन और आईएसआईएस से की। उन्होंने कहा, “असीम मुनीर सूट पहने हुए ओसामा बिन लादेन जैसे हैं।” रुबिन का सुझाव था कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान के “नियंत्रित पतन” पर विचार करना चाहिए और उसके परमाणु ठिकानों को सुरक्षित करने के लिए जरूरत पड़ने पर सैन्य हस्तक्षेप भी करना पड़ सकता है।

मुनीर ने अपनी धमकी में यह भी कहा कि भारत का सिंधु जल संधि को स्थगित करने का फैसला 25 करोड़ पाकिस्तानी नागरिकों को भुखमरी की ओर धकेल सकता है। उनके मुताबिक, “सिंधु नदी किसी की निजी संपत्ति नहीं है और हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है।”

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close