Main Slideउत्तर प्रदेशखेल

क्रिकेटर आकाश दीप को परिवहन विभाग का नोटिस, बिना रजिस्ट्रेशन कार खरीदने का मामला

लखनऊ। भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप को परिवहन विभाग की ओर से नोटिस जारी किया गया है। दरअसल, इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद उन्होंने 7 अगस्त को लखनऊ स्थित एक शोरूम से नई टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदी और इसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की।इसके बाद पता चला कि कार का रजिस्ट्रेशन और हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) जारी नहीं हुई थी। मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार, बिना रजिस्ट्रेशन और HSRP के वाहन सड़क पर चलाना कानूनन प्रतिबंधित है।

परिवहन विभाग ने आकाश दीप को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि गाड़ी रजिस्ट्रेशन और HSRP मिलने तक सड़क पर न लाएं। साथ ही, वाहन बेचने वाले शोरूम पर भी कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया गया और एक महीने के लिए डीलरशिप का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया। नियमों के मुताबिक, शोरूम रजिस्ट्रेशन और HSRP के बिना वाहन ग्राहक को नहीं दे सकता।

आकाश दीप का प्रदर्शन

आकाश दीप ने 2024 में भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। अब तक खेले 10 टेस्ट मैचों में उन्होंने 28 विकेट झटके हैं। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 13 विकेट हासिल किए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close