लखनऊ: केशव मौर्य के ‘गुंडा-माफिया’ बयान पर सपा-भाजपा में तकरार, विधानसभा में हंगामा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र इन दिनों गरमाया हुआ है। इसी बीच, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के एक बयान ने सियासी तापमान और बढ़ा दिया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके कार्यकर्ताओं को “गुंडा, माफिया, बाहुबली” जैसे शब्दों से संबोधित किया।केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर सपा पर हमला करते हुए लिखा — “गुंडे, माफिया और दंगाई — सबके सब सैफ़ई परिवार के भाई।
शिवपाल यादव का पलटवार
इस बयान पर सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कड़ा जवाब दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “केशव जी, गुंडे, माफिया और दंगाई कौन हैं, यह यूपी की जनता भली-भांति जानती है। बुलडोज़र से कानून का गला घोंटने वाले, किसानों पर लाठियां बरसाने वाले, ज़मीनों पर कब्जा करने वाले और भ्रष्टाचार के संरक्षक — ये सब आपके आंगन के ‘भाई’ हैं। सैफ़ई परिवार ने अस्पताल, स्टेडियम, नौकरियां और विश्वविद्यालय दिए, आपके ‘परिवार’ ने दिया — नफ़रत, महंगाई और जंगलराज।”
विधानसभा में टकराव और हंगामा
मानसून सत्र के दौरान सदन में भी सपा और भाजपा के बीच तीखा टकराव देखने को मिला। गोरखपुर में विपक्ष के नेता के साथ कथित दुर्व्यवहार के मुद्दे पर सपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया और आसन के पास आकर सरकार विरोधी नारे लगाए।हंगामे के चलते सदन को 43 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा। माहौल तब और गरमा गया जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा, “व्यापारियों ने आपका विरोध इसलिए किया क्योंकि आप बिन बुलाए मेहमान की तरह पहुंच गए। अगर कोई और होता तो उसको सही ढंग से जवाब भी दे देते