Main Slideखेल

एशिया कप 2025: हार्दिक पंड्या भुवनेश्वर कुमार के विकेट रिकॉर्ड के करीब

नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे के बाद अब एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन होना है। एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से होगी। इस बार के टूर्नामेंट में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। युवा टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी।

अगर एशिया कप में गेंदबाजी के रिकॉर्ड की बात करें, तो भारतीय तेज गेंदबाज *भुवनेश्वर कुमार* सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने एशिया कप में अब तक 6 मैच खेले हैं, जिनमें 13 विकेट झटके हैं। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए भारतीय ऑलराउंडर *हार्दिक पंड्या* नज़दीक पहुँच रहे हैं। हार्दिक ने अब तक एशिया कप में 8 मैच खेले हैं, जिनमें 11 विकेट लिए हैं।

टी-20 एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज:

भुवनेश्वर कुमार (भारत): 13 विकेट (6 मैच)
अमजद जावेद (UAE): 12 विकेट (7 मैच)
मोहम्मद नावेद (UAE): 11 विकेट (7 मैच)
राशिद खान (अफगानिस्तान): 11 विकेट (8 मैच)
हार्दिक पंड्या (भारत): 11 विकेट (8 मैच)

आखिरी बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में कब खेला गया था?

एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में आखिरी बार 2022 में खेला गया था। उस टूर्नामेंट में टीम इंडिया फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। ग्रुप स्टेज में भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा था और टीम ने लगातार दो मैच जीतकर सुपर-4 में जगह बनाई थी। लेकिन सुपर-4 में पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जिसके कारण रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close