अमेरिका में दो विमानों की टक्कर से लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला

अमेरिका के मोंटाना स्थित कालीस्पेल सिटी एयरपोर्ट पर दो विमानों के बीच टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। हादसा उस समय हुआ जब एक छोटा विमान एयरपोर्ट पर उतरने का प्रयास कर रहा था और रनवे पर खड़े दूसरे विमान से टकरा गया। घटना के बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई, हालांकि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
लैंडिंग के दौरान टक्कर
जानकारी के मुताबिक, सोकाटा टीबीएम 700 टर्बोप्रॉप सिंगल-इंजन विमान, जिसमें चार लोग सवार थे, दोपहर करीब 2 बजे कालीस्पेल एयरपोर्ट पर उतर रहा था। लैंडिंग के दौरान यह विमान रनवे के अंत में खड़े दूसरे विमान से टकरा गया। टक्कर के तुरंत बाद आग भड़क उठी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उतरते समय विमान अनियंत्रित होकर दूसरे विमान से टकराया, जिससे उतर रहे विमान में आग लग गई। पायलट और तीन यात्री समय रहते बाहर निकल गए। दो यात्रियों को हल्की चोटें आईं और उनका एयरपोर्ट पर ही इलाज किया गया। घटना के बाद इलाके में काले धुएं का गुबार फैल गया।
पिछले हफ्ते भी हुआ था हादसा
इससे पहले, पिछले हफ्ते अमेरिका के उत्तरी एरिजोना में एक चिकित्सा परिवहन विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे के बाद विमान में आग लग गई और चार लोगों की मौत हो गई थी। यह विमान न्यू मैक्सिको के अल्बुकर्क स्थित सीएसआई एविएशन कंपनी का था, जो फ्लैगस्टाफ से 200 मील (लगभग 321 किमी) उत्तर-पूर्व में चिनले हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान में सवार चिकित्साकर्मी एक मरीज को लेने अस्पताल जा रहे थे।