Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

खुद की ही बेइज्जती करा बैठे आसिम मुनीर, भारत को मर्सिडीज, पाकिस्तान को डंप ट्रक बताया

नई दिल्ली। पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर अक्सर भारत के खिलाफ तीखे बयान देते हैं। इन दिनों वे अमेरिका दौरे पर हैं और वहीं से उन्होंने एक बार फिर परमाणु हमले की धमकी दी। लेकिन इस बार भारत से तुलना करते हुए उन्होंने ऐसा उदाहरण दिया, जिससे उनके अपने ही देश की किरकिरी हो गई।

फ्लोरिडा के टैम्पा में एक ब्लैक टाई डिनर के दौरान असीम मुनीर ने कहा—”भारत हाईवे पर दौड़ती चमकदार मर्सिडीज या फरारी की तरह है, जबकि हम बजरी से लदा डंप ट्रक हैं। अब सोचिए, अगर ट्रक कार से टकराया तो नुकसान किसका होगा?” इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब आलोचना हो रही है। लोगों का कहना है कि उन्होंने खुद पाकिस्तान की स्थिति का कड़वा सच बयां कर दिया।

परमाणु हमले और बांध उड़ाने की धमकी

इसी कार्यक्रम में मुनीर ने कहा—”हम परमाणु संपन्न देश हैं। अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं, तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे।” उन्होंने सिंधु जल संधि का जिक्र करते हुए भारत पर बांध बनाने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि यदि भारत ऐसा करता है, तो “हम उसे 10 मिसाइलों से उड़ा देंगे।” उन्होंने दावा किया कि भारत के फैसलों से 25 करोड़ पाकिस्तानी भूख का सामना कर सकते हैं।

यह डिनर पाकिस्तानी मूल के व्यवसायी अदनान असद ने आयोजित किया था। इससे पहले जून में भी असीम मुनीर अमेरिका आए थे और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंच में शामिल हुए थे। मौजूदा दौरे में उन्होंने कई वरिष्ठ अमेरिकी नेताओं और सैन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close