छोटी टीमों के सामने रन बनाने वाला ये खिलाड़ी, अब डुबा रहा है पाकिस्तान क्रिकेट टीम की नैया

नई दिल्ली। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म की। कभी बाबर की तुलना रन मशीन विराट कोहली से की जाती थी, लेकिन अगर उनकी पिछली 63 पारियों पर नज़र डालें, तो साफ होता है कि बाबर का बल्ला बड़ी टीमों के खिलाफ नहीं चला है। इन 63 पारियों में बाबर आज़म अब तक शतक नहीं बना पाए हैं। खराब फॉर्म के चलते उन्हें टी-20 टीम से बाहर कर दिया गया और कप्तानी भी छिन गई।
इस साल पाकिस्तान की टीम वेस्ट इंडीज दौरे पर है। पहले टी-20 सीरीज़ खेली गई, जिसमें बाबर आज़म को मौका नहीं मिला। इसके बाद शुरू हुई वनडे सीरीज़ में भी उनका प्रदर्शन फीका रहा। पहले मैच में उन्होंने 43 रन बनाकर कुछ राहत दी, लेकिन दूसरे मैच में वह जल्दी आउट हो गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर ट्रोलिंग शुरू हो गई।
बाबर आजम के आकड़े
ODI (वनडे)131 मैच, लगभग 6,200 रन, औसत करीब 55–56, 19 शतक (100s), 35–37 अर्धशतक (50s)
T20I: 128 मैच, 4,223 रन, औसत लगभग 39.8, 3 शतक, 36 अर्धशतक
Test: 59 मैच, 4,235 रन, औसत 42–43, 9 शतक, 29 अर्धशतक