संभल में दिल दहला देने वाला मर्डर: अवैध संबंधों के विवाद में युवक की बर्बर हत्या, दंपति गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के संभल जिले से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला वारिसनगर में 30 वर्षीय अनीस उर्फ समीर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोप है कि अवैध संबंधों के विवाद में एक दंपति ने अनीस को योजना बनाकर घर बुलाया और प्लास से उसके होंठ व दांत उखाड़ दिए, फिर पेंचकस से शरीर को गोदते हुए पीट-पीटकर मार डाला।
हत्या के पीछे दो कहानियां
पुलिस के अनुसार, अनीस का मोहल्ले की एक शादीशुदा महिला से पिछले तीन साल से अवैध संबंध था। वह महिला को ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे दंपति की मोहल्ले में बदनामी हो रही थी। वहीं, मृतक के परिजनों का दावा है कि अनीस लाखों रुपये की उधारी वसूलने गया था और इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई।
वारदात की रात क्या हुआ
घटना शनिवार आधी रात की है। परिजनों के मुताबिक, अनीस बरामदे में सो रहा था जब एक दोस्त का फोन आया। थोड़ी देर बाद परिजनों ने देखा कि अनीस बुरी तरह लहूलुहान पड़ा है, पूरे शरीर पर चोट और जख्मों के निशान थे। गंभीर हालत में उसे कोतवाली लाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मरने से पहले अनीस ने बताया था कि अशर्फी गली के रहने वाले दंपति ने उसे फोन कर बुलाया और पिटाई की।
प्रेम प्रसंग में पकड़े जाने की चर्चा
मोहल्ले में चर्चा है कि अनीस शनिवार रात एक शादीशुदा महिला से मिलने गया था, जहां पति ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और गुस्से में उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।
पुलिस कार्रवाई
रविवार सुबह एएसपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि दंपति ने अनीस की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और हत्या का मामला दर्ज कर जांच जारी है।यह वारदात न सिर्फ इलाके को दहला गई है बल्कि इसके पीछे के सच को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं।