Main Slideराष्ट्रीय

15 अगस्त को लेकर दिल्ली में हाई अलर्ट,आतंकी हमले का खतरा

 नई दिल्ली।  स्वतंत्रता दिवस 2025 को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। खुफिया इनपुट के अनुसार, खालिस्तान आतंकी संगठन और प्रो-खालिस्तान एंटी-सोशल तत्व इस मौके पर राजधानी दिल्ली को निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं। आशंका है कि AK-47, RDX और हैंड ग्रेनेड जैसे हथियारों का इस्तेमाल कर आतंकी वारदात को अंजाम दिया जा सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) के स्लीपर सेल अपने प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के इशारे पर 15 अगस्त के दिन लाल किले और अन्य संवेदनशील इलाकों में माहौल बिगाड़ने की साजिश रच सकते हैं। इन इलाकों में प्रो-खालिस्तान नारे लिखकर और भड़काऊ गतिविधियां फैलाकर तनाव बढ़ाने की कोशिश की जा सकती है।

सभी सुरक्षा इकाइयाँ अलर्ट पर

अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस के सभी जिलों, क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल को हाई अलर्ट मोड में रखा गया है। पुलिस हेडक्वॉर्टर से स्पेशल सेल को निर्देश मिला है कि वे ‘सिख फॉर जस्टिस’ की हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखें और किसी भी संदिग्ध हरकत पर तुरंत कार्रवाई करें।

लाल किले से कारतूस और सर्किट बोर्ड बरामद

इस बीच, कल लाल किले में तलाशी अभियान के दौरान दो पुराने कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों कारतूस डैमेज हालत में हैं और उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा एक सर्किट बोर्ड भी मिला है, जो संभवतः किसी कार्यक्रम में लाइटिंग के लिए इस्तेमाल किया गया होगा। हालांकि, बरामदगी के बाद एहतियातन FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

सख्त निगरानी और सुरक्षा इंतज़ाम

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले और दिल्ली के अन्य संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा घेरा और मजबूत कर दिया गया है। सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन निगरानी और अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को पहले ही नाकाम किया जा सके।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close