दिल्ली में पार्किंग विवाद बना जानलेवा: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्कूटी पार्किंग को लेकर हुआ मामूली विवाद खूनी रूप ले बैठा। गुरुवार देर रात जंगपुरा भोगल बाजार की एक गली में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के 42 वर्षीय चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में दो सगे भाइयों — उज्जवल और गौतम — को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी आसिफ पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं।
कैसे हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार, गुरुवार रात करीब 11 बजे आसिफ के घर के बाहर दो युवकों ने स्कूटी पार्क कर दी। आसिफ ने उन्हें स्कूटी हटाने के लिए कहा, लेकिन मामूली कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई। आरोप है कि दोनों युवकों ने सुए से आसिफ की छाती पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल आसिफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पहले भी हो चुका था झगड़ा
मृतक की पत्नी शाइना ने बताया कि पार्किंग को लेकर पहले भी आरोपियों और आसिफ के बीच बहस हो चुकी थी। जिस रात घटना हुई, आसिफ काम से लौटकर घर आए और फिर वही विवाद दोहराया गया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से हमला कर दिया।
परिवार और पृष्ठभूमि
आसिफ चिकन सप्लाई का काम करते थे और उन्होंने दो शादियां की थीं। 2018 में उन्होंने प्रेम विवाह कर शाइना से शादी की थी, जिनका पहले नाम *रेनु जैन* था। उनकी एक पत्नी निजामुद्दीन में रहती है, जबकि आसिफ शाइना के साथ रह रहे थे।
हुमा कुरैशी का दिल्ली से जुड़ाव
हुमा कुरैशी का जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में हुआ है। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की और बाद में अभिनय में करियर बनाने के लिए मुंबई चली गईं। उनके पिता *सलीम कुरैशी* मशहूर सलीम रेस्टोरेंट श्रृंखला के मालिक हैं।