बलिया में बिना उद्घाटन के चालू हुआ पुल, मौके पर पहुंचे परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जताई नाराजगी

बलिया, उत्तर प्रदेश: बलिया जिले में नेशनल हाईवे-31 पर बना एक नया पुल बिना आधिकारिक उद्घाटन के शुरू किए जाने पर विवाद खड़ा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, यह पुल पुराने क्षतिग्रस्त पुल के पास बनाया गया था और मंगलवार देर रात पीडब्ल्यूडी (PWD) अधिकारियों ने बिना हैंडओवर, क्लियरेंस और टेस्टिंग के इसे चालू करवा दिया।
जब बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को इस मामले की जानकारी मिली, तो वे मौके पर पहुंचे और अधिकारियों पर जमकर नाराजगी जताई। उन्होंने बीच सड़क पर ही PWD के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाते हुए पूछा कि बिना मंत्री या विधायक को सूचना दिए पुल का उद्घाटन कैसे कर दिया गया।
मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस पूरे मामले को “श्रेय की साजिश” बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने जानबूझकर रात के अंधेरे में पुल को चालू किया ताकि उद्घाटन का श्रेय मंत्री या सरकार को न मिले। उन्होंने बसपा विधायक उमाशंकर सिंह पर भी आरोप लगाए कि उनके इशारे पर यह काम किया गया है।
इतना ही नहीं, मंत्री ने PWD विभाग की अन्य परियोजनाओं पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 2015 में एक नाले और सड़क के निर्माण के लिए भुगतान हो चुका है, लेकिन आज तक वहां कोई काम नहीं हुआ। मंत्री ने इस ठेके में भी भ्रष्टाचार की आशंका जताई और कहा कि इसकी शिकायत वह खुद शासन स्तर पर करेंगे।यह मामला प्रशासनिक लापरवाही और राजनीतिक टकराव का नया उदाहरण बन गया है। अब देखना होगा कि इस पूरे घटनाक्रम पर शासन की ओर से क्या कार्रवाई होती है।