दीपक चाहर का 33वां जन्मदिन: स्विंग के सुल्तान ने लिखी कई ऐतिहासिक उपलब्धियां

नई दिल्ली।टीम इंडिया के स्विंग स्पेशलिस्ट दीपक चाहर आज (7 अगस्त) अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। 7 अगस्त 1992 को उत्तर प्रदेश के आगरा में जन्मे चाहर अपनी बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी और सटीक लाइन-लेंथ के लिए जाने जाते हैं। हालांकि चोटों ने उनके करियर को प्रभावित किया, लेकिन जब भी उन्हें मौका मिला, उन्होंने खुद को साबित किया।
2018 में किया था डेब्यू, 2019 में रचा इतिहास
दीपक चाहर ने 2018 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। लेकिन उनके करियर का सबसे यादगार लम्हा 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच में आया, जब उन्होंने सिर्फ 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट झटके थे। इस दौरान उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक भी ली—जो अब तक किसी भी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।यह न केवल भारत के लिए पहला टी20I हैट्रिक प्रदर्शन था, बल्कि T20I इतिहास का बेस्ट बॉलिंग फिगर भी बन गया।
सिर्फ गेंद नहीं, बल्ले से भी साबित की उपयोगिता
दीपक चाहर ने बल्ले से भी कई बार कमाल दिखाया है। 2021 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबले में उन्होंने नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 69 रन बनाए और भारत को यादगार जीत दिलाई। यह स्कोर सफल रन चेज में भारत की ओर से नंबर 8 या उससे नीचे का सबसे बड़ा स्कोर है।इतना ही नहीं, चाहर वनडे में नंबर 8 या नीचे खेलते हुए *तीन छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज* भी बने। उनकी यह पारी बताती है कि वे एक सक्षम ऑलराउंडर भी हैं।
IPL में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चमके
आईपीएल में दीपक चाहर का सफर भी बेहद सफल रहा है। उन्होंने 95 मैचों में 88 विकेट लिए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए वह 2016 से 2024 तक खेले और टीम के लिए 76 मैचों में 76 विकेट चटकाए। वह CSK के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज हैं।2025 के सीज़न में उन्हें मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया। यहां उन्होंने 14 मैचों में 11 विकेट लिए, हालांकि वह पूरी तरह फिट नहीं थे।
अभी भी जिंदा है वापसी की उम्मीद
दीपक चाहर ने भारत के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन फैंस को अब भी उम्मीद है कि चाहर अपनी फिटनेस सुधार कर एक बार फिर ब्लू जर्सी में लौटेंगे।चोटों से लड़ते हुए भी दीपक चाहर ने जो मुकाम हासिल किया है, वह उन्हें भारतीय क्रिकेट के सबसे जुझारू खिलाड़ियों में से एक बनाता है।टीम इंडिया के इस स्विंग मास्टर को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!