Main Slideराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: उधमपुर में सीआरपीएफ की गाड़ी खाई में गिरी, तीन जवान शहीद, कई घायल

उधमपुर, जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। यह हादसा सुबह करीब 10:30 बजे बसंतगढ़ के कदवा इलाके में हुआ, जब अर्धसैनिक बल की 187वीं बटालियन के जवान एक ऑपरेशन से लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचा और तुरंत *बचाव अभियान शुरू किया गया। घायलों को पास के बसंतगढ़ अस्पताल* में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एएसपी संदीप भट ने दी जानकारी

उधमपुर के एडिशनल एसपी संदीप भट ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया गया। स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जताया शोक

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा:उधमपुर के पास एक दुर्घटना में सीआरपीएफ कर्मियों की मृत्यु से दुखी हूं। हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। वरिष्ठ अधिकारियों को सर्वोत्तम संभव देखभाल और सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। यह घटना न केवल सुरक्षाबलों के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए एक गहरी क्षति है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close