रक्षाबंधन से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव का तोहफा, लाड़ली बहनों को मिलेगा विशेष शगुन

भोपाल। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक विशेष उपहार देने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री 7 अगस्त को राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से लाड़ली बहना योजना की 27वीं किश्त जारी करेंगे। इस मौके पर उन्हें हर महीने मिलने वाली 1250 रुपये की राशि के साथ-साथ 250 रुपये का रक्षाबंधन शगुन भी दिया जाएगा। यह शगुन मुख्यमंत्री की ओर से राखी पर बहनों के लिए प्यार और सम्मान का प्रतीक होगा।
राज्य की 1.26 करोड़ से अधिक लाभार्थी बहनों को इस खास मौके पर यह अतिरिक्त राशि सीधे उनके खातों में भेजी जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन 7 अगस्त को दोपहर लगभग 2:45 बजे होगा, जिसमें मुख्यमंत्री खुद इस राशि को जारी करेंगे।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा,महिलाएं मेरी बहनें हैं, यह मेरा सम्मान है। उनका जीवन आसान और सुरक्षित बनाना हमारा संकल्प है। रक्षाबंधन पर यह 250 रुपये का शगुन भाई की ओर से एक छोटा-सा उपहार है, जो 1250 रुपये की नियमित राशि के अतिरिक्त दिया जाएगा।”
भाईदूज से बढ़कर मिलेगी 1500 रुपये की राशि
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि दीपावली के बाद भाईदूज के अवसर से लाड़ली बहनों को हर महीने मिलने वाली राशि बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति माह कर दी जाएगी। यह बढ़ोतरी चरणबद्ध रूप से की जाएगी और वर्ष 2028 तक इस राशि को 3000 रुपये प्रतिमाह तक ले जाने का लक्ष्य है।वर्तमान में, इस योजना के तहत सरकार हर महीने 1500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे महिलाओं के खातों में ट्रांसफर कर रही है, जिससे महिला सशक्तिकरण और सामाजिक सुरक्षा को मजबूत किया जा सके।