सीएम सैनी से मिले डिजिटल मीडिया प्रतिनिधि, ग्राउंड रिपोर्टिंग पर दिया जोर

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स – फेसबुक और यूट्यूब – से जुड़े न्यूज चैनलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस अवसर पर डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन हरियाणा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। साथ ही, उन्होंने डिजिटल मीडिया से जुड़ी समस्याओं और मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिस पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि सोशल मीडिया आज एक प्रभावशाली और तेज़ माध्यम बन चुका है, जिसकी हर सूचना समाज और व्यक्ति पर गहरा असर डालती है। उन्होंने सोशल मीडिया पत्रकारों से अपील की कि वे तथ्यपरक और ज़मीनी स्तर की रिपोर्टिंग को प्राथमिकता दें, ताकि आम जनता का विश्वास बना रहे।सीएम ने यह भी बताया कि वे स्वयं समय निकालकर सोशल मीडिया की निगरानी करते हैं, और कई बार वहीं से मिली सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी जारी करते हैं।