Main Slideराजनीतिराष्ट्रीय

हंगामे की भेंट चढ़ रहा मानसून सत्र, वोटर लिस्ट और SSC फेज-13 पर गरमाई सियासत

नई दिल्ली।  संसद का मौजूदा मानसून सत्र लगातार हंगामे की भेंट चढ़ता जा रहा है। आज, सत्र के 14वें दिन भी लोकसभा और राज्यसभा में तीखी बहस और शोर-शराबे की आशंका बनी हुई है। बिहार में चुनाव आयोग द्वारा कराए जा रहे वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की फेज-13 परीक्षा में गड़बड़ियों के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है।

गौरतलब है कि यह मानसून सत्र 21 जुलाई 2025 से शुरू हुआ है और 21 अगस्त तक चलेगा। अब तक की कार्यवाही पर नजर डालें तो अधिकतर दिन हंगामे की भेंट चढ़े हैं, सिवाय उन पलों के जब पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर जैसे गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गई।

कांग्रेस ने पेश किए कार्यस्थगन प्रस्ताव

सत्र के 14वें दिन की शुरुआत से पहले ही कांग्रेस सांसदों ने दो प्रमुख मुद्दों पर कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किए हैं:

दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को लेकर सवालअमेरिका की नई टैरिफ नीति*, जिसमें भारत पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाने की घोषणा की गई है, जो 27 अगस्त से प्रभावी होगीकांग्रेस इन दोनों मामलों पर सरकार से स्पष्ट जवाब की मांग कर रही है।

लगातार बाधित हो रही संसद की कार्यवाही

बीते 13 दिनों की कार्यवाही का अधिकांश हिस्सा विपक्ष के उग्र प्रदर्शन और सत्तापक्ष के जवाबी रुख के कारण बाधित रहा है। महत्त्वपूर्ण विधायी कार्य और चर्चाएं लगातार टलती जा रही हैं।विशेषज्ञों का मानना है कि यदि मौजूदा गतिरोध जल्द नहीं टूटा, तो कई प्रमुख विधेयकों की स्वीकृति और चर्चा अधर में लटक सकती है

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close