Main Slideराष्ट्रीय

भारत अपने किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगा: पीएम मोदी का अमेरिका को करारा जवाब

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को लेकर सख्त प्रतिक्रिया दी है। गुरुवार को दिल्ली में आयोजित एक कृषि सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत अपने किसानों, मछुआरों और डेयरी क्षेत्र से जुड़े लोगों के हितों से किसी भी हाल में समझौता नहीं करेगा।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के साथ भारत के तेल व्यापार को लेकर भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इससे पहले भी अमेरिका ने भारत से आयात होने वाले सामानों पर *25 प्रतिशत टैरिफ* लगाया था। अब कुल मिलाकर अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया जा चुका है।

पीएम मोदी का सख्त संदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन में कहा,भारत की कृषि, मछली पालन और डेयरी इंडस्ट्री देश की रीढ़ हैं। किसानों का हित हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मुझे अगर इसके लिए कोई कीमत चुकानी पड़े, तो मैं इसके लिए भी तैयार हूं।उन्होंने आगे कहा कि भारत की नीतियां किसानों के सशक्तिकरण पर केंद्रित हैं और वैश्विक दबावों में आकर देश अपने कृषि क्षेत्र को संकट में नहीं डाल सकता।

भारत-रूस व्यापार पर अमेरिका की नाराज़गी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस के बीच हो रहे तेल व्यापार पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि यह अमेरिका के हितों के खिलाफ है। इसके जवाब में उन्होंने बुधवार को भारत पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी, जिसे “जुर्माना” बताया गया।

राजनयिक हलकों में हलचल

प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय मंच पर हलचल तेज हो गई है। विशेषज्ञ मानते हैं कि भारत की यह प्रतिक्रिया अमेरिका को कूटनीतिक रूप से स्पष्ट संदेश देती है कि आर्थिक दबाव से भारत की नीतियों में कोई परिवर्तन नहीं होगा |भारत और अमेरिका के बीच यह टैरिफ विवाद आने वाले दिनों में और भी गर्मा सकता है। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का सख्त रुख यह दिखाता है कि भारत अपने किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के हितों को लेकर कोई समझौता करने को तैयार नहीं है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close