Main Slideराष्ट्रीय

मुंबई क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता, 5 शूटरों के पास से हथियार बरामद

मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच शूटरों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी मुंबई के कॉटन ग्रीन रेलवे स्टेशन के पास हुई, जहां आरोपी अवैध हथियार बेचने की कोशिश कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से *चार पिस्तौल, 51 जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं। बरामद हथियारों की कीमत लगभग 87,900 रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निम्न रूप में हुई है:

नरेश कुमार
रवि अंग्रेज
राहुल पृथ्वी सिंह
अनुज कुलदीप कुमार
आदित्य योगेश कौशिक

इन सभी के खिलाफ काला चौकी पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।

8 अगस्त तक पुलिस हिरासत

गिरफ्तारी के बाद पांचों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 8 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये आरोपी किस गिरोह के लिए काम कर रहे थे और इनके नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संभावित कनेक्शन

बता दें कि कुछ दिन पहले ही मीरा रोड पुलिस ने सात गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से दो पिस्तौल बरामद हुए थे। शुरुआती जांच में सामने आया था कि वे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में थे। पुलिस को शक है कि हालिया गिरफ्तार आरोपी भी इसी गैंग से जुड़े हो सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जांच जारी है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close