Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

यूपी एसटीएफ ने झारखंड के कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ में किया ढेर, एके-47 और भारी मात्रा में हथियार बरामद

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड के कुख्यात अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया। यह मुठभेड़ प्रयागराज के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर चौराहे के पास हुई।

पुलिस के अनुसार, एसटीएफ प्रयागराज टीम को सूचना मिली थी कि धनबाद निवासी खूंखार माफिया आशीष रंजन अपने एक सहयोगी के साथ प्रयागराज की ओर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आ रहा है। इस इनपुट के आधार पर एसटीएफ ने शिवराजपुर चौराहे के पास घेराबंदी की।

जैसे ही छोटू सिंह को घिरा हुआ महसूस हुआ, उसने एके-47 और 9 एमएम पिस्टल से एसटीएफ टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके से उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मुठभेड़ के दौरान प्रयागराज एसटीएफ टीम के तीन अधिकारी – जेपी राय, प्रभंजन और रोहित – बाल-बाल बच गए। पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 राइफल, एक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं।

बताया जा रहा है कि छोटू सिंह कई संगीन आपराधिक मामलों में वांछित था, जिनमें हत्या और जबरन वसूली के मामले शामिल हैं। उसके मारे जाने को पुलिस ने बड़ी सफलता बताया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close