Main Slideराजनीति

मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को हाईकोर्ट से जमानत, गुरुवार को करेंगे रोड शो

मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने बुधवार को बड़ी घोषणा की। सोनू–मोनू गोलीकांड में पटना हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्होंने गुरुवार, 7 अगस्त को जेल से रिहा होकर सीधे अपने विधानसभा क्षेत्र जाने का ऐलान किया है। उनके अनुसार, वे सुबह 9 बजे पटना से मोकामा के लिए रवाना होंगे और बाहा पर तक रोड शो करते हुए जनता का अभिवादन करेंगे।

जमानत का फैसला

बाढ़ के पचमहला थाना कांड संख्या 5/2025 में सुनवाई के दौरान मंगलवार को जस्टिस चंद्रशेखर झा की एकल पीठ ने अनंत सिंह को सशर्त जमानत दी। कोर्ट ने 10 हजार रुपये के निजी मुचलके और दो जमानतदारों के आधार पर जमानत मंजूर की। आदेश में स्पष्ट किया गया कि उन्हें नियमित रूप से न्यायिक कार्यवाही में उपस्थित रहना होगा और किसी भी आपराधिक गतिविधि से दूर रहना होगा। इससे पहले वे एक अन्य मामले में भी जमानत पा चुके हैं, जिससे विधानसभा चुनाव से पहले उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो गया है।

गोलीबारी का मामला

22 जनवरी 2025 को बाढ़ के पचमहला इलाके में नौरंगा गांव में करीब 100 राउंड फायरिंग हुई थी। आरोप के अनुसार, मुकेश सिंह नामक व्यक्ति ने 68 लाख रुपये के गबन के आरोप के बाद अनंत सिंह से मदद मांगी थी। सोनू और मोनू नामक दो लोगों ने मुकेश के घर पर ताला जड़ दिया था। अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और ताला तुड़वाया। इसी के बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई। इस घटना की एफआईआर उर्मिला देवी और पुलिस अधिकारी प्रहलाद कुमार झा के बयान पर दर्ज की गई थी। अनंत सिंह ने 24 जनवरी को कोर्ट में सरेंडर किया था।

समर्थकों में जश्न का माहौल

छोटे सरकार’ के नाम से मशहूर अनंत सिंह को जमानत मिलने की खबर फैलते ही उनके पैतृक गांव नदावां के साथ-साथ मोकामा और बाढ़ में जश्न का माहौल बन गया। समर्थकों ने पटाखे फोड़े, मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी की। सड़कों पर उतरकर लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी मनाई। कई जगहों पर माहौल होली और दिवाली की तरह उत्सवपूर्ण रहा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close