शिमला में बड़ा हादसा: पब्बर नदी में गिरी कार, तीन युवकों की मौत

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चिरगांव इलाके में देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। चार युवकों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरते हुए पब्बर नदी में जा समाई। इस भीषण दुर्घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
रात 12 बजे के आसपास हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब 12 बजे के आसपास हुआ। कार सीमा हरसुख रिसोर्ट के पास पेट्रोल पंप से आगे जा रही थी, जब अचानक चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया। तेज रफ्तार कार सीधे खाई में गिरते हुए नदी में जा गिरी। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।
तीन शव बरामद, एक युवक बचाया गया
पहाड़ी इलाकों में बढ़ती दुर्घटनाएं चिंता का विषय
यह घटना एक बार फिर पहाड़ी सड़कों पर वाहन चलाते समय सतर्कता बरतने की जरूरत को उजागर करती है। इससे पहले 19 जुलाई को भी शिमला के बधोन गांव के पास एक वाहन खाई में गिर गया था, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई थी। उस मामले में भी वाहन पर से नियंत्रण हटना हादसे की वजह बताया गया था।