Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

रायबरेली में कार्यक्रम के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्या पर हमला

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले से शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या पर एक कार्यक्रम के दौरान हमला कर दिया गया। इस हमले से现场 (मौके) पर अफरा-तफरी मच गई और समर्थकों में हड़कंप फैल गया।

जानकारी के अनुसार, स्वामी प्रसाद मौर्या रायबरेली के दौरे पर थे, जहां उनके स्वागत के लिए हजारों समर्थक कार्यक्रम स्थल पर एकत्र हुए थे। मंच पर पहुंचने से पहले, समर्थकों की लंबी कतारें उनके स्वागत के लिए फूल-मालाओं के साथ खड़ी थीं। इसी दौरान एक युवक ने पहले मौर्या को फूलमाला पहनाई, लेकिन जैसे ही वह पीछे हटा, उसने अचानक पीछे से हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह हमला तेज धक्का और हल्के प्रहार के रूप में किया गया, जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों और सुरक्षा कर्मियों ने युवक को पकड़ लिया। कुछ ही सेकंड में वहां मौजूद मौर्या के समर्थकों ने आरोपी को काबू में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया।हमले की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, युवक रायबरेली का ही निवासी है और उसकी राजनीतिक पृष्ठभूमि या मंशा के बारे में जांच की जा रही है।

घटना के बाद स्वामी प्रसाद मौर्या ने मीडिया से बातचीत में कहा, “यह कायराना हमला है, लेकिन मैं जनता के बीच जाने से नहीं डरूंगा। जो लोग सोचते हैं कि इस तरह की हरकतों से मुझे रोका जा सकता है, वे गलत हैं। मैं जनता की सेवा करता रहूंगा। मौर्या के समर्थकों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला बताया है। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जाएगी।

यह पहला मौका नहीं है जब किसी राजनीतिक कार्यक्रम में इस तरह की घटना हुई हो। इससे पहले भी कई नेताओं पर सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान हमले हो चुके हैं, जिसके बाद नेताओं की सुरक्षा पर सवाल उठते रहे हैं।फिलहाल, रायबरेली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है। वहीं, कार्यक्रम स्थल पर माहौल धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है, लेकिन समर्थकों में अभी भी गुस्सा और नाराज़गी देखी जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close