उत्तरकाशी में बादल फटने से 4 की मौत, 100 लोग लापता, एक्टर सोनू सूद और अभिनेत्री सारा अली खान ने दिखाई संवेदना

देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बुधवार देर रात बादल फटने की दर्दनाक घटना सामने आई है। इस प्राकृतिक आपदा में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 100 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। घटना के बाद राज्य प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई हैं। इलाके में भारी बारिश और भू-स्खलन के कारण राहत कार्यों में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
घटना उत्तरकाशी के मांडो गांव और आसपास के इलाकों में हुई, जहां अचानक बादल फटने से भारी मलबा बहकर रिहायशी क्षेत्रों में आ गया। कई घरों के पूरी तरह से बह जाने की खबर है। NDRF और SDRF की टीमें मौके पर पहुंच चुकी हैं और मलबे में फंसे लोगों की तलाश जारी है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है।
हादसे के बाद न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे देशभर से संवेदनाएं और मदद की पेशकश आने लगी है। बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी इस आपदा पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अभिनेता सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी साझा करते हुए लिखा, “उत्तरकाशी के लोगों के लिए दुआएं। हम आपके साथ हैं। जरूरत पड़ने पर हम हर संभव मदद करेंगे।” सोनू सूद पिछले कुछ वर्षों से अपने सामाजिक कार्यों के लिए चर्चित रहे हैं।
वहीं अभिनेत्री सारा अली खान ने भी इंस्टाग्राम पर उत्तरकाशी की घटना को लेकर एक स्टोरी साझा की। उन्होंने लिखा, “इस दुखद खबर से दिल दहल गया है। भगवान सभी को सुरक्षित रखें और लापता लोगों को जल्द ढूंढा जाए।” सारा को उत्तराखंड से खास लगाव है, और वह अक्सर वहां घूमने जाती हैं।
बता दें कि उत्तराखंड में मानसून के दौरान इस तरह की घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे जान-माल का भारी नुकसान होता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अफवाहों से बचें।सरकार ने राहत शिविरों की स्थापना कर दी है और पीड़ितों को भोजन, दवाइयों और आवास की व्यवस्था दी जा रही है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।