Main Slideमनोरंजन

ऑस्ट्रेलियाई टूरिज्म कैंपेन का हिस्सा बनीं सारा तेंदुलकर, 13 करोड़ डॉलर की ग्लोबल पहल में निभाएंगी अहम भूमिका

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया सरकार अपने देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही एक बड़े अंतरराष्ट्रीय कैंपेन की शुरुआत करने जा रही है। इस 1137 करोड़ रुपये (13 करोड़ डॉलर) के मेगा अभियान में भारत से पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर* को भारत की ओर से चेहरा बनाया गया है।

दुनिया के कई बड़े देशों में चलेगा कैंपेन

यह अभियान केवल भारत तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे अमेरिका, यूके, चीन, जापान जैसे प्रमुख देशों में भी शुरू किया जाएगा। हर देश के लिए वहां के एक प्रसिद्ध चेहरे को इस मुहिम से जोड़ा गया है ताकि वे अपने अनुभव साझा कर अपने देशवासियों को ऑस्ट्रेलिया यात्रा के लिए प्रेरित कर सकें।भारत से सारा तेंदुलकर,अमेरिका से रॉबर्ट इरविन (वन्यजीव संरक्षणवादी),ब्रिटेन से निगेला लॉसन (टीवी कुक और लेखिका),चीन से योश यू (अभिनेता)*,और जापान से अबारेरु-कुन (कॉमेडियन और मीडिया पर्सनालिटी) इस अभियान में शामिल हैं।

7 अगस्त से चीन से होगी शुरुआत, फिर अन्य देशों में होगा लॉन्च

यह अभियान सबसे पहले 7 अगस्त से चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद इसे वर्ष के अंत तक अन्य देशों में क्रमिक रूप से शुरू किया जाएगा।टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया की प्रबंध निदेशक फिलिपा हैरिसन ने कहा,इस नए अभियान के तहत हमारे पास रूबी नामक एक किरदार के साथ पांच अलग-अलग देशों की जानी-मानी हस्तियां हैं, जो ऑस्ट्रेलिया में बिताए गए अपने अनुभवों को साझा करेंगी। हमारा उद्देश्य इन देशों के लोगों को ऑस्ट्रेलिया यात्रा के लिए आकर्षित करना है।”

सारा तेंदुलकर का ऑस्ट्रेलिया से खास नाता

सारा तेंदुलकर पहले भी कई बार ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कर चुकी हैं। वह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन की बेटी की करीबी मित्र हैं और अक्सर ऑस्ट्रेलिया जाने पर उनसे मिलती हैं। उन्होंने कई बार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऑस्ट्रेलिया की यात्राओं की झलकियां साझा की हैं, जिससे उन्हें इस अभियान के लिए उपयुक्त चेहरा माना गया है।

ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन

इस कैंपेन के जरिए ऑस्ट्रेलिया की विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों को प्रमोट किया जाएगा, जिनमें शामिल हैं:सिडनी ओपेरा हाउस और सिडनी हार्बर ब्रिजरॉयल बोटैनिक गार्डन ग्रेट बैरियर रीफ – स्कूबा डाइविंग, स्नॉर्कलिंग और अन्य अंडरवॉटर गतिविधियों के लिए प्रसिद्ध उलुरु – चट्टानों वाली गुफाएं और लुभावने सूर्योदय-सूर्यास्त के दृश्यमेलबर्न – सांस्कृतिक, शॉपिंग और आर्ट हब

उम्मीदें और मंशा

इस ग्लोबल कैंपेन के जरिए ऑस्ट्रेलिया सरकार न केवल पर्यटकों को आकर्षित करना चाहती है, बल्कि पर्यटन से होने वाली आय में भी बड़ा इजाफा* करने का लक्ष्य रखती है। सारा तेंदुलकर जैसी युवा और प्रभावशाली हस्तियों को शामिल करना इस रणनीति का अहम हिस्सा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close