Main Slideप्रदेश

सपनों को मिला दस्तावेज़ी हक”: हरियाणा के CM नायब सैनी ने हजारों परिवारों को सौंपी घर और प्लॉट की सौगात

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने सोमवार को एक विशेष समारोह में हजारों परिवारों को घर और प्लॉट से जुड़ी कानूनी दस्तावेजों की सौगात दी। उन्होंने इस मौके को सिर्फ एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने वाला ऐतिहासिक क्षण करार दिया।

सीएम सैनी ने मंच से अपने संबोधन में कहा,जो सपना इन परिवारों ने सालों से देखा था, आज वह साकार हो रहा है। यह केवल कागज़ नहीं, बल्कि उनके जीवन की उम्मीदों और भविष्य का आधार है।

3884 ग्रामीण परिवारों को प्लॉट, शहरों में बांटी गई अंतरिम मलकीयत

ग्रामीण विकास योजना 2.0′ के तहत 58 गांवों के 3884 परिवारों को प्लॉट आवंटन पत्र दिए गए। वहीं, शहरी आवास योजना के अंतर्गत पात्र लोगों को *अंतरिम मलकीयत प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। मुख्यमंत्री ने ऑडिटोरियम में उपस्थित लाभार्थियों के साथ मंच से *सेल्फी लेकर इस क्षण को यादगार बताया।

महिलाओं को मालिकाना हक, आत्मनिर्भरता की ओर एक मजबूत कदममुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि उनकी सरकार *महिलाओं को संपत्ति में अधिकार देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है।अब हमारी बहनें प्लॉट और मकान की मालिक बन रही हैं। यह सामाजिक बदलाव की दिशा में एक बड़ा और सकारात्मक कदम है,” उन्होंने कहा।

PM मोदी की योजनाओं ने गरीबों की बदली तस्वीर

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का भी ज़िक्र किया। उन्होंने बताया:

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत

ग्रामीण क्षेत्रों में 59,150 मकान
शहरी क्षेत्रों में 77,900 मकान* बनाकर दिए जा चुके हैं।
जनधन योजना* के जरिए *करोड़ों गरीबों के बैंक खाते खोले गए।
चिरायु और आयुष्मान योजना* से *लाखों लोगों को मुफ्त इलाज मिला है।
प्रधानमंत्री सोलर रूफटॉप योजना* के तहत 26,000 घरों में सोलर पैनल लगाए गए हैं।
हर घर शौचालय, उज्ज्वला योजना, और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर जैसी योजनाओं से गरीबों के जीवन में सार्थक बदलाव आया है।

“डबल इंजन सरकार दे रही है गरीबों को उनका हक”: सीएम सैनी मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार* मिलकर *हर गरीब को उसका हक दिलाने* में जुटी है। उन्होंने कहा:”हमारा लक्ष्य सिर्फ योजनाएं बनाना नहीं, उन्हें ज़मीन पर उतारकर लोगों के जीवन में बदलाव लाना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close