पंजाब में हेल्थकेयर में क्रांतिकारी कदम: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लॉन्च किया ‘आम आदमी क्लीनिक’ चैटबॉट

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को ‘आम आदमी क्लीनिकों’ के लिए एक अत्याधुनिक *व्हाट्सएप चैटबॉट* सेवा की शुरुआत की। इस चैटबॉट के माध्यम से नागरिक अब अपने मोबाइल पर ही दवाओं, मेडिकल रिपोर्ट्स और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा, समय-समय पर *जागरूकता संदेश* भी भेजे जाएंगे — जैसे त्योहारों के दौरान मधुमेह रोगियों को मिठाइयों से बचाव के सुझाव मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तकनीकी पहल लोगों को *समय पर इलाज और जागरूकता* प्रदान करने की दिशा में बड़ा कदम है।200 नए क्लीनिक खुलने को तैयार, एंटी रेबीज वैक्सीन भी होगी उपलब्ध सीएम मान ने घोषणा की कि *सितंबर से प्रदेश में 200 नए आम आदमी क्लीनिक* शुरू किए जाएंगे, जिससे इनकी संख्या 1081 तक पहुंच जाएगी। साथ ही, अब सभी क्लीनिकों पर एंटी रेबीज वैक्सीन भी उपलब्ध रहेगी, जिससे हर साल लगभग 8 लाख लोगों को लाभ मिलेगा।
सड़क हादसों में 48% की गिरावट: सड़क सुरक्षा फोर्स का असर
सड़क सुरक्षा पर बोलते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार ने सड़क हादसे रोकने के लिए विशेष सड़क सुरक्षा फोर्स बनाई है, जो अत्याधुनिक उपकरणों और फर्स्ट एड किट से लैस है। इसका असर यह हुआ कि *एक साल में सड़क हादसों में 48% की कमी आई है। उन्होंने यह भी बताया कि संसद में इस उपलब्धि को प्रस्तुत किया गया है और तीन राज्यों ने पंजाब से प्रशिक्षण की मांग की है, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया है।
मालवा क्षेत्र में कैंसर का संकट: स्क्रीनिंग बसों और मुफ्त इलाज की पहल
मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया कि मालवा क्षेत्र में कैंसर एक गंभीर समस्या है। उन्होंने बताया कि अपने सांसद कार्यकाल के दौरान उन्होंने *तीन मोबाइल स्क्रीनिंग बसों* की शुरुआत की थी और आज भी सरकार द्वारा *मुफ्त जांच और इलाज* की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा,बहुत से लोगों ने कैंसर से हार मान ली थी, लेकिन हमारी सरकार ने उन्हें इलाज के लिए प्रेरित किया और संगरूर जैसे संस्थानों में उपचार के लिए भेजा।
बॉर्डर बेल्ट में दूषित पानी से संकट: WHO को दौरे का निमंत्रण
सीएम मान ने चिंता जताई कि पंजाब केबॉर्डर बेल्ट में पानी में भारी धातुओं की मौजूदगी के कारण कई स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने कहा किपांच साल के बच्चों के बाल सफेद हो रहे हैं, कई नवजात विकलांग पैदा हो रहे हैं। पानी इतना दूषित है कि भरने के दो मिनट में काला हो जाता है।उन्होंने WHO के अधिकारियों को इन इलाकों का दौरा करने का आग्रह किया है और कहा कि हर घर तक व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
सरकारी अस्पतालों पर फिर से भरोसा जगा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि अब सरकारी अस्पतालों में *दवाओं की समुचित उपलब्धता* कराई जा रही है, जिससे लोगों को बाहर से महंगी दवाएं खरीदने की जरूरत नहीं पड़ रही। उन्होंने कहा,हमने स्वास्थ्य बजट को प्राथमिकता दी है और इसे और बढ़ाएंगे। यह हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।