Main Slideराष्ट्रीय

रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का तोहफा: ‘लाड़ली बहनों’ को मिलेगा 1500 रुपये का शगुन

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रक्षाबंधन के अवसर पर ‘लाड़ली बहना योजना’ की पात्र महिलाओं के लिए एक खास तोहफे का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महीने बहनों को योजना के तहत मिलने वाली ₹1250 की नियमित किस्त के अलावा ₹250 की अतिरिक्त राशि ‘राखी के शगुन’ के रूप में उनके खातों में सीधे ट्रांसफर की जाएगी।यह ‘खुशियों का शगुन’ 7 अगस्त को नरसिंहगढ़ से मुख्यमंत्री द्वारा औपचारिक रूप से जारी किया जाएगा।

रक्षाबंधन से भाई दूज तक मिलेंगे कुल ₹1500

उज्जैन में सोमवार, 4 अगस्त को आयोजित रक्षाबंधन समारोह के दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा,यह शगुन मेरी बहनों के लिए भाई के प्यार का एक छोटा-सा प्रतीक है।उन्होंने यह भी बताया कि दीपावली 2025 के बाद से लाड़ली बहनों को हर महीने ₹1500 की राशि दी जाएगी। सरकार का लक्ष्य इस राशि को *धीरे-धीरे बढ़ाकर ₹3000 प्रति माह तक ले जाने का है।

महिलाओं को मिल रहा हर माह औसतन ₹5000 का सहयोग

सीएम मोहन यादव ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राज्य सरकार औसतन हर महिला को प्रति माह ₹5000 तक की आर्थिक सहायता दे रही है। सिर्फ लाड़ली बहना योजना के लिए ही इस वर्ष ₹18,699 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है।

पक्के मकान का भी वादा

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में यह भी भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में लाड़ली बहनों को पक्के मकान भी प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना, मातृ वंदना योजना, उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं की पात्र महिलाओं को भी विभिन्न हितलाभ दिए जा रहे हैं

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close