बाढ़ में डूबी वाराणसी: नाव से शराब खरीदने पहुंचे युवक, वीडियो वायरल

वाराणसी: गंगा और वरुणा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि के चलते वाराणसी के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। हालात इतने गंभीर हैं कि लोग अपने घर छोड़कर राहत शिविरों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक नाव से शराब खरीदते नजर आ रहे हैं।
यह वीडियो आदमपुर थाना क्षेत्र के कोनिया इलाके के विजयीपुरा का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रोड पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है और कुछ युवक नाव से देशी शराब की दुकान तक पहुंचते हैं। दुकान के सामने भी पानी भरा है, लेकिन युवक बाढ़ के पानी के बीच से गुजरते हुए शराब खरीदते नजर आते हैं।
“नाव से शराब खरीदने आए हैं” – युवक का बयान
विजयीपुरा इलाका वरुणा नदी के किनारे बसा हुआ है और यहां चारों ओर बाढ़ का पानी फैला है। वीडियो में एक युवक कहता सुनाई दे रहा है, “हम सब नाव से शराब खरीदने आए हैं। जिस तरह से पानी बढ़ रहा है, दो-तीन दिन में ये दुकान भी डूब जाएगी। युवकों का यह भी कहना है कि दुकान पर सिर्फ नकद पैसे लिए जा रहे हैं और ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं है, जिससे उन्हें और भी परेशानी हो रही है।
गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के पार
सोमवार सुबह गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया, जिससे घाटों पर जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। दशाश्वमेध घाट पर अब प्रसिद्ध गंगा आरती छतों पर की जा रही है, जबकि मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाटों पर दाह संस्कार ऊंचे चबूतरों पर हो रहे हैं।जिले के प्रशासन ने बाढ़ को देखते हुए नदी में नावों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। वहीं, एनडीआरएफ की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार गश्त कर रही हैं और फंसे हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा रही हैं।