छांगुर गैंग का बड़ा राजदार गिरफ्तार: नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन की ED रिमांड मंजूर, पूछताछ में कई खुलासे

नई दिल्ली। छांगुर गैंग से जुड़े एक अहम सदस्य नवीन रोहरा उर्फ जमालुद्दीन की ईडी रिमांड मंजूर कर ली गई है। सोमवार शाम को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया। सूत्रों के अनुसार, नवीन का संबंध न केवल भारत में बल्कि यूएई और शारजाह से भी जुड़ा है। वह छांगुर बाबा की सबसे करीबी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन का पति है। जांच एजेंसियों का मानना है कि वह छांगुर गैंग के नेटवर्क, विदेश कनेक्शन और हवाला लेनदेन के मामलों में मुख्य सूत्रधार हो सकता है।
पूछताछ में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य
नवीन से अवैध धर्मांतरण, हवाला और देशविरोधी गतिविधियों को लेकर ईडी ने कई तीखे सवाल पूछे। पूछताछ के दौरान नवीन कई बार चुप्पी साध गया, तो कई जवाबों में उसने ‘आका’ कहकर छांगुर बाबा की ओर इशारा किया।
प्रमुख सवाल-जवाब इस प्रकार रहे:
1. ईडी: तुमने धर्म परिवर्तन क्यों किया? क्या इसके लिए पैसे मिले थे?
नवीन:* मैंने नेक राह चुनी, इसके लिए पैसे की जरूरत नहीं थी।
2. ईडी: क्या तुमने ही अपनी पत्नी नसरीन को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया?
नवीन: नहीं, आका (छांगुर) ने ही उसे खुदा के रास्ते पर लाया।
3. ईडी: धर्म परिवर्तन के बावजूद दस्तावेज़ों में नाम क्यों नहीं बदला?
नवीन: (चुप्पी)
4. ईडी: तुम्हारे पासपोर्ट पर लिखा है ‘सातवीं पास’, जबकि तुम उच्च शिक्षित हो?
नवीन: नहीं, मैं सातवीं के बाद स्कूल नहीं गया। आगे की तालीम बाहर वालों से ली।
5. ईडी: हमें पता है कि पासपोर्ट नंबर 23672063 पर तुमने 2016 से 2020 के बीच 19 बार यूएई यात्रा की। क्यों गए थे?
नवीन: मैं आका के काम से यूएई जाता था।
6. ईडी: केवल एक बार ही पत्नी के साथ यूएई गए, जबकि वापसी की तारीख अलग-अलग क्यों रही?
नवीन: मुझे कुछ काम से रुकना पड़ा, कभी मैं नहीं जा पाता तो नसरीन जाती थी।
7. ईडी: धर्म परिवर्तन के लिए दुबई जाने में दूसरा पासपोर्ट क्यों इस्तेमाल किया?
नवीन: मेरे पास सिर्फ एक पासपोर्ट है।
8. ईडी: झूठ मत बोलो, हमारे पास सबूत है कि तुमने फर्जी पासपोर्ट G1033366 का इस्तेमाल किया।
(नवीन चौंका, लेकिन कुछ नहीं बोला)
9. ईडी: भारत में तुम्हारे नाम जिन बैंक खातों में करोड़ों के लेनदेन हुए, वो किसने किए?
(बैंक स्टेटमेंट सामने रखे गए)
पेटीएम बैंक: 9721844723
बैंक ऑफ बड़ौदा (दो खाते)
आईसीआईसीआई बैंक
एचडीएफसी बैंक (दो खाते)
नवीन: ये सभी खाते आका (छांगुर) ने रशीद के जरिए चलवाए। मैंने सिर्फ आधार कार्ड दिया था, बाकी काम उन्होंने किया।
जांच एजेंसियों की नजर में ‘मुख्य कड़ी’
प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के अनुसार, नवीन रोहरा को छांगुर गैंग के विदेशी नेटवर्क, फंडिंग और रिक्रूटमेंट से जुड़े गहरे राज़ पता हैं। इसलिए उसे इस केस में एक अहम कड़ी माना जा रहा है। ईडी उससे आगे की पूछताछ में हवाला चैनल, विदेश संपर्कों और धर्मांतरण से जुड़े बड़े खुलासों की उम्मीद कर रही है।