Main Slideराजनीति

EPIC नंबर विवाद: तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग का नोटिस, राजद नेता बोले- “कोई बड़ी बात नहीं”

पटना। दो मतदाता पहचान पत्र (EPIC) के मामले में चुनाव आयोग द्वारा भेजे गए नोटिस पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आयोग को इसका जवाब दिया जाएगा और इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। तेजस्वी ने उलटे चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “आयोग को उन हजारों मतदाताओं की जानकारी भी देनी चाहिए जिनके नाम वोटर लिस्ट से गायब हैं या एक ही घर के दर्जनों नाम जोड़ दिए गए हैं। इस तरह की कई विसंगतियां हैं जिन्हें हम आयोग को सौंपेंगे और जरूरत पड़ी तो अदालत में भी अपना पक्ष रखेंगे।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हाल ही में तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया था कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत जारी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनका नाम नहीं है। उन्होंने अपने EPIC नंबर *RAB2916120* को चुनाव आयोग की वेबसाइट पर खोजने की कोशिश की, लेकिन ‘No Record Found’ का संदेश मिला।तेजस्वी ने इस मुद्दे को उठाते हुए चुनाव आयोग की प्रणाली पर सवाल खड़े किए। लेकिन आयोग ने उनके दावे को खारिज करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव का नाम वोटर लिस्ट में पूरी तरह दर्ज है।

चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया

चुनाव आयोग के अनुसार, तेजस्वी यादव का वैध EPIC नंबर *RAB0456228* है, जिसके आधार पर उन्होंने 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव भी लड़े थे। आयोग ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी द्वारा दिखाया गया EPIC नंबर *RAB2916120* पिछले 10 वर्षों के किसी भी रिकॉर्ड में मौजूद नहीं है।आयोग ने इस EPIC नंबर की जांच के लिए तेजस्वी को नोटिस जारी किया है और उनसे इसकी मूल प्रति जमा करने को कहा है, ताकि मामले की गहन जांच की जा सके।

EPIC नंबर क्या होता है?

EPIC यानी Elector’s Photo Identity Card एक 10 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड होता है, जिसे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाता है। इसके पहले तीन अक्षर राज्य या विधानसभा क्षेत्र को दर्शाते हैं, जबकि शेष अंक मतदाता की विशिष्ट पहचान को दिखाते हैं।तेजस्वी यादव और चुनाव आयोग के बीच EPIC नंबर को लेकर शुरू हुआ विवाद अब नोटिस और जवाबों के दौर में पहुंच गया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आगामी दिनों में इस मामले में क्या नया मोड़ आता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close