भारत की ऐतिहासिक जीत: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज 2-2 से बराबर की

नई दिल्ली। भारत ने लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से शिकस्त देकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। यह मुकाबला टेस्ट इतिहास के सबसे रोमांचक मैचों में शुमार हो गया, जिसमें आखिरी दिन भारत ने इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली।
सीरीज में पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया था। इसके बाद भारत ने जोरदार वापसी करते हुए दूसरा टेस्ट 336 रन से जीता। तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने 22 रन से जीत दर्ज की, जबकि चौथा मुकाबला ड्रॉ रहा।
आखिरी दिन का खेल: पल-पल बदलता रोमांच
मैच के चौथे दिन का खेल बारिश और खराब रोशनी के कारण समय से पहले समाप्त कर दिया गया था, और सिर्फ 62.3 ओवर का ही खेल हो पाया। उस समय इंग्लैंड की दूसरी पारी में स्कोर था 76.2 ओवर में 6 विकेट पर 339 रन। इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और भारत को जीत के लिए 4 विकेट की जरूरत थी।
पांचवें दिन भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच का पासा पलट दिया। मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर में जेमी स्मिथ को आउट किया। अगले ओवर में उन्होंने जेमी ओवरटन को एलबीडब्ल्यू कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को पवेलियन भेजा।
गस एटकिंसन ने तेजी से रन बनाकर इंग्लैंड को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन सिराज ने 86वें ओवर की पहली गेंद पर उन्हें बोल्ड कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई। सिराज को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए *प्लेयर ऑफ द मैच* चुना गया, जबकि इंग्लैंड के हैरी ब्रूक को सीरीज में शानदार बल्लेबाजी के लिए *प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।
ओवल में भारत की लगातार दूसरी टेस्ट जीत
भारत की यह ओवल मैदान पर टेस्ट में लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उसने सितंबर 2021 में इंग्लैंड को 157 रन से हराया था। अब तक भारत ने इस ऐतिहासिक मैदान पर कुल 15 टेस्ट खेले हैं, जिसमें उसे तीन में जीत मिली है।इस जीत के साथ ही भारत ने न सिर्फ सीरीज बराबर की, बल्कि विदेशी धरती पर अपनी काबिलियत और जुझारूपन का भी शानदार प्रदर्शन किया।