Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

उत्तर प्रदेश में मानसून कहर बरपा रहा, 17 जिले बाढ़ की चपेट में; कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

लखनऊ/प्रयागराज/वाराणसी: उत्तर प्रदेश में सक्रिय मानसून के कारण लगातार बारिश हो रही है, जिससे राज्य के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। प्रयागराज से लेकर बलिया तक गंगा के किनारे बसे कई इलाके डूब चुके हैं, जबकि **वाराणसी, मिर्जापुर और आसपास के शहरों में नदियां उफान पर हैं।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सोमवार के लिए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने प्रदेश के तराई और आगरा मंडल के करीब 15 जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट और 31 अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही, 64 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।

17 जिले बाढ़ से प्रभावित, योगी सरकार अलर्ट मोड में

राज्य के 17 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जिनमें प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया* प्रमुख रूप से प्रभावित हैं। गंगा का जलस्तर कई स्थानों पर खतरे के निशान को पार कर चुका है। *बाढ़ राहत कार्यों की निगरानी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 मंत्रियों की विशेष टीम* गठित की है, जो अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में राहत व बचाव कार्य का निरीक्षण कर रही है।

वाराणसी: गंगा ने घाटों के बाद सड़कों को निगला

वाराणसी में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। अस्सी घाट के आसपास पानी अब सड़कों तक पहुंच गया है।* केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार सुबह 6 बजे गंगा का जलस्तर 72.1 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान के करीब पहुंच चुका है।

कहाँ-कहाँ जारी हुआ ऑरेंज और येलो अलर्ट

ऑरेंज अलर्ट (भारी बारिश की चेतावनी):

सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के क्षेत्र।

येलो अलर्ट (हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी):

संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर और देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन आदि जिले।

लखनऊ में स्कूल बंद, मलिहाबाद में सबसे ज्यादा बारिश

लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में 52.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार *सोमवार और मंगलवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहने* के आसार हैं। प्रशासन ने कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को आज बंद रखने के आदेश दिए हैं।

सीतापुर में दीवार गिरने से दो किशोरियों की मौत

सीतापुर जिले के सिधौली तहसील अंतर्गत खैरनदेश नगर में बारिश के कारण एक कच्ची दीवार गिरने से दो किशोरियों – चांदनी और शिवानी की मौत हो गई, जबकि उनका नाना घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close