Main Slideराष्ट्रीय

कुलगाम मुठभेड़ तीसरे दिन भी जारी, दो आतंकवादी ढेर; सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर): दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल वन क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियान रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है। अधिकारी ने बताया कि इलाके में छिपे आतंकियों को ढूंढ़ निकालने के लिए ड्रोन, थर्मल इमेजिंग और अन्य तकनीकी संसाधनों की मदद ली जा रही है।

जंगल में छिपे थे आतंकी, शुक्रवार से जारी है ऑपरेशन

यह अभियान शुक्रवार को उस समय शुरू हुआ जब खुफिया एजेंसियों से आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने अखल क्षेत्र में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। शुरुआती मुठभेड़ के बाद शुक्रवार रात ऑपरेशन को रोक दिया गया था, लेकिन घेराबंदी को और मजबूत किया गया और शनिवार सुबह फिर से गोलीबारी शुरू हुई।अब तक की कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया गया है। सुरक्षाबलों ने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान और उनके संगठन की जानकारी जुटाई जा रही है।

रात भर गूंजती रही गोलियों और धमाकों की आवाजें

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह तक इलाके में गोलियों और धमाकों की आवाजें सुनी जाती रहीं। अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर रखा है ताकि कोई भी आतंकी फरार न हो सके। मुठभेड़ अभी भी जारी है और स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है।

पहलगाम हमले का लिया जा रहा बदला

यह मुठभेड़ ऐसे समय पर हो रही है जब हाल ही में सुरक्षा बलों ने पहलगाम हमले के पीछे जिम्मेदार लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों को ऑपरेशन ‘महादेव’ के तहत मार गिराया था। इसके तुरंत बाद 29 जुलाई को चलाए गए ‘ऑपरेशन शिव शक्ति’ में भी दो आतंकवादी मारे गए थे।

इसके अलावा, 22 अप्रैल को हुए एक हमले के बाद से अब तक लगभग 20 हाई-प्रोफाइल आतंकियों का सफाया किया जा चुका है। वहीं, 6-7 मई को पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्रों में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में सुरक्षा एजेंसियों ने 100 से अधिक आतंकियों को ढेर किया था।कश्मीर घाटी में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। कुलगाम का यह अभियान इस बात का संकेत है कि सुरक्षा एजेंसियां किसी भी कीमत पर आतंकवाद को पनपने नहीं देना चाहतीं। आने वाले दिनों में भी ऐसे ऑपरेशनों के तेज होने की संभावना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close