Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

गाजा में भोजन लेने जुटे फिलिस्तीनियों पर गोलीबारी, 10 की मौत; इजरायली सेना ने नकारा दावा

गाजा: युद्ध और भुखमरी से जूझ रहे गाजा में शनिवार को एक और त्रासदी सामने आई, जब भोजन की तलाश में जुटे फिलिस्तीनियों पर हुई गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। बताया गया कि यह घटना इजरायल समर्थित गाजा ह्यूमैनिटेरियन फाउंडेशन (GHF) द्वारा संचालित दो राहत वितरण केंद्रों के निकट घटी, जब बड़ी संख्या में लोग भोजन लेने के लिए एकत्र हुए थे।

GHF केंद्रों के पास हुई गोलीबारी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दक्षिणी गाजा के राफा शहर में शाकौश क्षेत्र में यह गोलीबारी हुई, जो GHF के राहत केंद्र से कुछ सौ मीटर की दूरी पर स्थित है। नासिर अस्पताल, खान यूनिस में दो शव और कई घायलों को भर्ती कराया गया है।हालांकि, इजरायली सेना ने किसी भी प्रकार की गोलीबारी से इनकार किया है। सेना के बयान में कहा गया, “हमें इस क्षेत्र में अपनी सेना द्वारा की गई किसी भी गोलीबारी की जानकारी नहीं है।”

GHF और इजरायल का पक्ष

GHF ने भी दावा किया है कि उसके राहत केंद्रों के आसपास कोई हिंसक गतिविधि नहीं हुई। वहीं, इजरायली सेना ने यह भी कहा कि वे सीमावर्ती मार्गों को सुरक्षित बनाने के लिए प्रयासरत हैं, जिससे मानवीय सहायता सुचारू रूप से गाजा तक पहुंच सके। लगभग एक सप्ताह पहले, इजरायल ने अंतरराष्ट्रीय दबाव के बाद सीमित मानवीय सहायता और हवाई राहत वितरण की घोषणा की थी, ताकि गाजा के दो मिलियन से अधिक जरूरतमंद नागरिकों को भोजन और अन्य जरूरी सामग्री मुहैया कराई जा सके। लेकिन संयुक्त राष्ट्र, स्थानीय साझेदार संगठनों और फिलिस्तीनी नागरिकों का कहना है कि अभी भी सहायता बेहद सीमित है। अधिकांश राहत सामग्री इजरायली अनुमति के इंतजार में सीमा पर अटकी हुई है।

विभिन्न इलाकों से भी हमलों की खबरें

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय की एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाओं के प्रमुख फारेस अवाद के अनुसार, उत्तरी गाजा में जिकिम क्रॉसिंग के पास सहायता ट्रकों को सुरक्षित करने की कोशिश कर रहे एक समूह पर इजरायली बलों ने हमला किया, जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई।

इसके अलावा, नासिर अस्पताल ने बताया कि विस्थापित लोगों के तंबुओं पर हुए दो अलग-अलग हमलों के बाद पांच शव वहां लाए गए। जवैदा और दीर अल-बलाह के बीच एक आवासीय घर को निशाना बनाए जाने की भी खबर है, जिसमें एक ही परिवार के दो अभिभावक और उनके तीन बच्चों की जान चली गई।गाजा में भूख, युद्ध और असुरक्षा के बीच आम नागरिकों की स्थिति दिन-ब-दिन और भी भयावह होती जा रही है। जबकि इजरायली सेना और संबंधित एजेंसियां घटना की जिम्मेदारी से इनकार कर रही हैं, स्वास्थ्य अधिकारियों और चश्मदीदों के बयान गंभीर सवाल खड़े करते हैं। ऐसे में इस मानवीय संकट का समाधान अंतरराष्ट्रीय सहयोग और पारदर्शिता से ही संभव हो सकेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close