गोंडा में बड़ा सड़क हादसा: नहर में गिरी बोलेरो, 11 श्रद्धालुओं की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

गोंडा (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसमें बोलेरो वाहन के नहर में गिरने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह सभी श्रद्धालु पृथ्वीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जा रहे थे। हादसे के वक्त बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से चार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि 11 की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
पूजा के लिए निकले श्रद्धालुओं के साथ हुआ हादसा
यह हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र के रेहरा बेलवा बहुता नहर के पास हुआ। बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। सभी यात्री मोतीगंज क्षेत्र से मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर राहत कार्यों के लिए प्रशासनिक अमला तुरंत सक्रिय हुआ। एसपी और डीएम सहित आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया गहरा शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को ₹5 लाख की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया और घायलों के इलाज के लिए अधिकारियों को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी संदेश में कहा गया:”जनपद गोंडा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
राहत और बचाव कार्य जारी
हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन की ओर से बचाव कार्य तेज कर दिया गया। गोताखोरों की मदद से चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। अधिकारियों का कहना है कि सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है और उनका समुचित इलाज कराया जा रहा है।यह हादसा एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा के प्रति लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती है। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और हादसे के कारणों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।