नहीं रहे मदन बॉब, तमिल सिनेमा ने खोया अपना दिग्गज हास्य अभिनेता

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। तमिल फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता, कॉमेडियन और संगीतकार मदन बॉब का 2 अगस्त को चेन्नई में निधन हो गया। 71 वर्षीय मदन बॉब लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे और शनिवार को अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से सिनेमा जगत और फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है।
कैंसर से लड़ते-लड़ते कहा अलविदा
मदन बॉब की तबीयत बीते कुछ समय से लगातार बिगड़ती जा रही थी। गंभीर रूप से बीमार होने के चलते वह लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थे। परिवार के एक करीबी सदस्य ने उनके निधन की पुष्टि की और बताया कि उनका इलाज जारी था, लेकिन वे इस लड़ाई को हार गए।
रजनीकांत और कमल हासन जैसे दिग्गजों के साथ किया काम
मदन बॉब ने अपने करियर में रजनीकांत, कमल हासन, विजय, सूर्या और अजित जैसे तमिल सिनेमा के दिग्गज सितारों के साथ काम किया। उनकी कॉमिक टाइमिंग और बहुआयामी प्रतिभा ने उन्हें दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय बनाया। टीवी जगत में भी उन्होंने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई, विशेषकर सन टीवी के मशहूर कॉमेडी शो ‘असाथा पोवथु यारु’ में बतौर जज।
एक्टिंग के साथ संगीत में भी थे माहिर
मदन बॉब केवल एक शानदार अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक कुशल संगीतकार भी थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1984 में बालू महेंद्र की फिल्म ‘नींगल केट्टवई’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘थेवर मगन’, ‘थिरुदा थिरुदा’, ‘चाची 420’, ‘फ्रेंड्स’, ‘वसूल राजा MBBS’, ‘जेमिनी’, ‘सुरा’ और ‘कन्नुक्कुल निलावु’ जैसी कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया। उनकी आखिरी फिल्म ‘मार्केट राजा MBBS’ 2019 में रिलीज हुई थी।
साउथ इंडस्ट्री को बड़ा झटका
मदन बॉब के निधन से तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने न केवल एक प्रतिभाशाली कलाकार खोया है, बल्कि एक प्रेरणास्रोत और सिनेमा के प्रति समर्पित आत्मा को भी अलविदा कहा है। उनके अभिनय और संगीत का योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा ।