Main Slideप्रदेशराजनीति

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीहोर में 2,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों का किया स्वागत, बोले – अब सोने का बाघ आ गया है

सीहोर, मध्यप्रदेश – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को सीहोर जिले के बड़ियाखेड़ी स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में 2,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों का स्वागत करते हुए प्रदेश में औद्योगिक और रोजगार वृद्धि का नया अध्याय शुरू करने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने 4 नई औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन किया और 6 इकाइयों को आशय पत्र सौंपे।

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार बनने के बाद से हर दूसरा-तीसरा दिन उद्योगों और रोजगार को समर्पित रहा है। प्रदेश का किसान खेतों की तकदीर बदलने को तैयार है। कांग्रेस के दृष्टिदोष के कारण विकास रुका रहा, लेकिन अब सिंचाई रकबा 7 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 52 लाख हेक्टेयर से ऊपर पहुंच गया है।”

उन्होंने बताया कि सीहोर को आज 2,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने यह भी दोहराया कि मेट्रोपॉलिटन सिटी का सपना तेजी से साकार हो रहा है – “भोपाल और इंदौर को केंद्र मानते हुए, आसपास के जिलों जैसे देवास, उज्जैन, धार, शाजापुर, सीहोर, विदिशा और नर्मदापुरम को इस योजना में जोड़ा जा रहा है।शनिवार को किए गए भूमि पूजन को शुभ संकेत बताते हुए उन्होंने कहा, “शनिदेव की कृपा से जो कार्य शनिवार को शुरू होता है, वह कभी बंद नहीं होता।

युवाओं के लिए सुनहरा भविष्य

मुख्यमंत्री ने फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री, केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट और रोजगार परक योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश के युवाओं को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं। “हम उद्योगों के रूप में मंदिर बना रहे हैं, और 100 करोड़ से अधिक निवेश पर भारी सब्सिडी दे रहे हैं। पुरुषों को 5,000 और महिलाओं को 6,000 रुपये प्रति माह की सहायता भी दी जाएगी।”उन्होंने गर्व से कहा – “अब सोने की चिड़िया नहीं, सोने का बाघ आ गया है। हम सब मिलकर मध्यप्रदेश को देश का नंबर-1 राज्य बनाएंगे।

मंत्रीगणों का भी संबोधन

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि इच्छावर की धरती पर उद्योगों की स्थापना से स्थानीय युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि अब तक 1 करोड़ 9 लाख किसानों के लंबित राजस्व मामलों का समाधान हो चुका है और 42 लाख लोगों को पट्टे बांटे गए हैं।सीहोर की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को विकास का आधार बताते हुए कहा, “विदेशों में भारत की छवि बदल रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उद्योगों के लिए रेड कार्पेट बिछाया है और हर स्तर पर निवेशकों का ध्यान रखा है।उन्होंने निवेशकों से अपील की कि वे प्रदेश के विकास में सहभागी बनें और मुख्यमंत्री के विजन को साकार करें।

मुख्य बातें:

सीहोर को 2,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले
4 उद्योगों का भूमिपूजन, 6 को आशय पत्र
युवाओं को रोजगार, महिलाओं को विशेष प्रोत्साहन
मध्यप्रदेश को नंबर-1 राज्य बनाने का संकल्प
मेट्रोपॉलिटन विस्तार में सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम होंगे शामिल

यह आयोजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के औद्योगिक भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close