Main Slideखेल

WCL 2025 : एबी डिविलियर्स की शतकीय पारी ने साउथ अफ्रीका को बनाया चैंपियन

नई दिल्ली। क्रिकेट के मिस्टर 360 कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। 41 साल की उम्र में भी उनकी बल्लेबाजी का जलवा कायम है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के फाइनल मुकाबले में उन्होंने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ नाबाद 120 रनों की विस्फोटक पारी खेलते हुए साउथ अफ्रीका चैंपियंस को खिताबी जीत दिला दी।

मैच का रोमांच

पाकिस्तान चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 195 रन बनाए। शरजील खान ने 76 रनों की पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सके। साउथ अफ्रीका चैंपियंस की ओर से हार्डस विज्लोन और वेन पर्नेल ने 2-2 विकेट लिए, जबकि इमरान ताहिर ने एक विकेट चटकाया।

डिविलियर्स का क्लासिकल तूफान

196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका चैंपियंस टीम की शुरुआत दमदार रही। ओपनिंग में एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े। अमला ने 14 गेंदों पर 18 रन बनाए और सईद अजमल की गेंद पर आउट हुए।

इसके बाद मैदान पर उतरे जेपी डुमिनि ने डिविलियर्स के साथ मिलकर कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों ने मिलकर टीम को 16.5 ओवर में ही जीत दिला दी। डिविलियर्स ने 60 गेंदों में 120 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे। वहीं डुमिनि ने 28 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

चैंपियन साउथ अफ्रीका

डिविलियर्स की इस ऐतिहासिक पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका चैंपियंस ने 9 गेंद शेष रहते 9 विकेट से यह फाइनल मुकाबला जीत लिया और वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close