सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों से सतर्क रहें, सनातन को नुकसान पहुंचाने की हो रही साजिश : धीरेंद्र शास्त्री

नई दिल्ल्की। बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विदेश से एक वीडियो संदेश जारी कर अपने अनुयायियों और आम लोगों से सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों को लेकर सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उनके और बागेश्वर धाम को लेकर कुछ भ्रामक और आधारहीन जानकारियां वायरल हो रही हैं, जो न केवल लोगों को गुमराह कर रही हैं, बल्कि सनातन धर्म की छवि को भी नुकसान पहुंचा सकती हैं।
धीरेंद्र शास्त्री ने अपने वीडियो में स्पष्ट किया कि बागेश्वर धाम एक धार्मिक और आध्यात्मिक स्थल है, जिसका उद्देश्य सनातन धर्म की शिक्षाओं को फैलाना और जनमानस की आस्था को सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर झूठी सूचनाएं फैलाकर समाज में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। शास्त्री ने कहा, “हमें कई वीडियो और पोस्ट भेजे गए हैं जिनमें गलत बातें कही गई हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि किसी भी खबर को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई की जांच करें। ऐसी अफवाहें न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती हैं, बल्कि समाज में गलतफहमियां भी पैदा करती हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म का आधार सत्य, अहिंसा और समरसता है। समाज में एकता और धार्मिक सौहार्द बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। “कुछ लोग हमारी आस्था को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हमें सच्चाई का साथ देना है और इन अफवाहों से बचना है।” अपने संदेश के अंत में धीरेंद्र शास्त्री ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी झूठी जानकारी से प्रभावित न हों और धर्म की गरिमा बनाए रखने के लिए एकजुट रहें। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की परंपरा हजारों वर्षों से चली आ रही है और वह आगे भी सत्य के मार्ग पर अग्रसर रहेगा।