काशी से पीएम मोदी की किसानों को बड़ी सौगात, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की जारी

वाराणसी। देश के करोड़ों किसानों को बड़ी राहत मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की, जिसके तहत 9.70 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में सीधा 20,500 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।
दिव्यांगजनों को भी मिला सहयोग
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरित किए। उन्होंने एक दृष्टिबाधित छात्रा को लो विजन चश्मा भेंट कर संवाद किया और एक अन्य लाभार्थी संतोष कुमार पांडे को व्हीलचेयर भी प्रदान की।
काशी से जुड़ा किसानों का उत्सव
प्रधानमंत्री ने कहा, “आज हम काशी जैसे पवित्र स्थल से देश के लाखों किसानों से जुड़े हैं। सावन का यह समय और काशी की धरती से किसानों को यह उपहार मिलना एक विशेष अवसर है।” उन्होंने इस कार्यक्रम को “विराट किसान उत्सव” की संज्ञा दी।
सीधे खाते में पैसा, बिचौलियों को नहीं जगह
पीएम मोदी ने कहा कि अब किसानों को मिलने वाला पैसा सीधा उनके बैंक खातों में भेजा जा रहा है, किसी प्रकार की कटौती, बिचौलियों या कमीशन का कोई रास्ता नहीं छोड़ा गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह एक स्थायी व्यवस्था है, जिसमें पारदर्शिता सर्वोपरि है।
किसानों के लिए लगातार काम कर रही है सरकार
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में घोषणाएं तो बहुत होती थीं, लेकिन ज़मीन पर क्रियान्वयन मुश्किल था। भाजपा सरकार ने किसानों के हित में जो वादा किया, उसे निभाया भी है। किसान सम्मान निधि योजना इसका उदाहरण है, जो किसानों की आर्थिक मदद और सरकार की प्रतिबद्धता दोनों को दर्शाती है।