Main Slideमनोरंजन

मलयालम एक्टर और मिमिक्री कलाकार कलाभवन नवास का निधन, होटल के कमरे में मिला शव

प्रसिद्ध मलयालम अभिनेता और मिमिक्री आर्टिस्ट कलाभवन नवास का शुक्रवार को निधन हो गया। 51 वर्षीय नवास को कोच्चि के चोट्टानिकारा स्थित एक होटल में मृत पाया गया, जहां वे अपनी आगामी फिल्म ‘प्रकम्बनम’ की शूटिंग के सिलसिले में रुके हुए थे।

होटल स्टाफ के अनुसार, जब टीम के कई कॉल के बाद भी नवास का जवाब नहीं मिला, तो एक कर्मचारी उनके कमरे में गया और उन्हें अचेत अवस्था में फर्श पर पाया। इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट मानी जा रही है।

बताया जा रहा है कि नवास बीते 25 दिनों से फिल्म यूनिट के साथ उस होटल में ठहरे हुए थे। दुर्भाग्यवश, जिस दिन फिल्म की शूटिंग पूरी हुई और टीम को वापसी करनी थी, उसी दिन उन्होंने दम तोड़ दिया। वह अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं।

कलाभवन नवास ने अपने करियर की शुरुआत एक मिमिक्री कलाकार के रूप में की थी और वह कोचीन कलाभवन ग्रुप से जुड़े थे, जो इस क्षेत्र का जाना-माना मंच रहा है। 1995 में उन्होंने मलयालम फिल्म ‘चैतन्यम’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा।

अपने फिल्मी सफर में उन्होंने कई यादगार भूमिकाएं निभाईं। उनकी चर्चित फिल्मों में ‘हिटलर ब्रदर्स’, ‘मट्टुपेट्टी मचान’, ‘कोबरा’, ‘ड्राइविंग लाइसेंस’, ‘एबीसीडी’ और ‘वन मैन शो’ जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्हें खासतौर पर कॉमेडी किरदारों के लिए पहचाना जाता था। उनकी आखिरी फिल्म ‘डिटेक्टिव उज्ज्वलन’ (2025) रही।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close