Main Slideप्रदेश

पुणे : जिम में पानी पीते ही गिरा 37 साल का युवक, हार्ट अटैक से मौत

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पिंपरी चिंचवड़ क्षेत्र में एक 37 वर्षीय व्यक्ति की जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, युवक को एक्सरसाइज के बाद अचानक चक्कर आया और वह वहीं गिर पड़ा। अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी जान चली गई।

मृतक की पहचान मिलिंद कुलकर्णी के रूप में हुई है। वह करीब छह महीने पहले अपने घर के पास स्थित जिम में शामिल हुए थे, हालांकि उनका वर्कआउट रूटीन नियमित नहीं था। वह जब भी समय मिलता, तब जिम जाते थे।

घटना के दिन मिलिंद ने अपनी कसरत पूरी की और कुछ देर आराम करने के लिए पानी पीने बैठे। लेकिन तभी उन्हें अचानक चक्कर आया और वह जमीन पर गिर पड़े। वहां मौजूद अन्य लोग तुरंत उनकी मदद को दौड़े और पास के अस्पताल लेकर पहुंचे।

अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मिलिंद की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई हो सकती है। घटना का सीसीटीवी फुटेज और मृतक की तस्वीर भी सामने आई है, जिसे पुलिस ने जांच के लिए कब्जे में लिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close