Main Slideप्रदेश

भोपाल ड्रग रैकेट: 50 करोड़ की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर, मोहन यादव सरकार का बड़ा एक्शन

भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार राजधानी में सक्रिय हाई-प्रोफाइल ड्रग नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में है। सरकार अब कथित ड्रग पैडलर यासीन अहमद उर्फ ‘मछली’ और उसके रिश्तेदारों द्वारा अवैध रूप से कब्जाई गई करीब 50 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू करने जा रही है।इन लोगों पर ड्रग तस्करी, महिलाओं के शोषण, युवकों की पिटाई और जबरन वसूली जैसे संगीन आरोप हैं। आरोपियों के परिवार पर सरकारी जमीन पर मदरसा, फार्म हाउस, वेयरहाउस और कारखाने बनाने के भी आरोप हैं।

कब शुरू होगी कार्रवाई?

प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर से बुलडोजर एक्शन की शुरुआत होगी। इस दौरान *देहात एसपी, एसडीएम और भारी पुलिस बल* मौके पर तैनात रहेगा। *एसडीएम हुजूर विनोद सोनकिया* ने मीडिया को बताया कि अवैध निर्माण को हटाने की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी।

जिन पर है कार्रवाई की तैयारी – प्रमुख नाम और अवैध निर्माण

1. शकील अहमद पिता शरीफ अहमद

फार्म हाउस: खसरा नंबर 55, शासकीय भूमि, वार्ड 62, अनंतपुरा कोकता

2. शारिक पिता शरीफ अहमद

वेयरहाउस: 40,000 वर्गफुट में, वार्ड 62, अनंतपुरा कोकता

3. इरशाद अहमद पिता सरफराज मोहम्मद खान

कारखाना: शासकीय भूमि, वार्ड 62, अनंतपुरा कोकता

4. अता उल रहमान पिता मुफ्ती रईस अहमद खान

मदरसा: शासकीय भूमि, वार्ड 62, अनंतपुरा कोकता

5. शारिक, सोहेल और शफीक अहमद

तीन मंजिला कोठी: शासकीय भूमि, वार्ड 62, अनंतपुरा कोकता

ड्रग रैकेट का खुलासा: कौन है यासीन उर्फ ‘मछली’?

बीते दिनों भोपाल पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था, जिसके पीछे मुख्य आरोपी *यासीन अहमद उर्फ मछली निकला। खुद को वीडियो जॉकी बताने वाला यासीन असल में एमडी ड्रग्स, कोकीन और चरस का बड़ा सप्लायर था। उसका नेटवर्क भोपाल के क्लब, बार और रेस्ट्रोरेंट तक फैला हुआ था। यासीन 2 अगस्त को भोपाल में एक बड़ी पार्टी आयोजित करने वाला था, जिसका पोस्टर उसने सोशल मीडिया पर खुद साझा किया था। पुलिस ने इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया।

जांच में सामने आया कि यासीन लड़कियों को मुफ्त में नशा देकर उन्हें आदी बना देता था, और फिर उनसे मोटी रकम वसूलता था। अब पुलिस इस नेटवर्क के अन्य राज्यों से जुड़े तारों* की भी जांच कर रही है।

सरकार का संदेश: अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं

मोहन यादव सरकार की यह कार्रवाई “जीरो टॉलरेंस फॉर क्राइम” की नीति को दर्शाती है। मुख्यमंत्री पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि नशे, अवैध कब्जों और संगठित अपराध के खिलाफ सरकार सख्त कदम उठाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close