Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली में 25 साल के चार्टर्ड अकाउंटेंट ने मुंह में हीलियम गैस भरकर की आत्महत्या, फेसबुक पर छोड़ा आखिरी संदेश

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 25 वर्षीय एक चार्टर्ड अकाउंटेंट ने हीलियम गैस की मदद से आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान धीरज कंसल के रूप में हुई है, जो हरियाणा का रहने वाला था और दिल्ली के महिपालपुर इलाके के एक पीजी में रह रहा था। वह गुड़गांव की एक निजी कंपनी में कार्यरत था।

पुलिस को सोमवार सुबह बाराखंबा थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल से शिकायत मिली कि एक गेस्ट चेकआउट नहीं कर रहा है और कमरे से तेज बदबू आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने दरवाजा तोड़कर देखा तो अंदर धीरज का शव पीठ के बल पड़ा था। घटनास्थल से एक सिलेंडर, मास्क और गैस मापने वाला उपकरण बरामद किया गया।

धीरज ने आत्महत्या से पहले फेसबुक पर एक भावुक पोस्ट भी डाली थी। उसने लिखा, “मेरे लिए मौत जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा है। कृपया मेरी मौत पर शोक न करें। मैं किसी का बोझ नहीं हूं और मुझसे कोई भावनात्मक रूप से जुड़ा नहीं है।”

पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने लिखा कि अगर फेसबुक पोस्ट हट जाए, तो यह नोट उसके विचारों को स्पष्ट करता है। उसने साफ तौर पर किसी को भी अपनी मौत के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है।

जानकारी के मुताबिक, धीरज के पिता का निधन 2003 में हो गया था, जिसके बाद उसकी मां ने दोबारा विवाह कर लिया था। उसका कोई भाई या बहन नहीं था। धीरज ने अपने सुसाइड नोट में यही कारण बताया कि उसके जीवन में कोई ऐसा नहीं था जिससे वह भावनात्मक रूप से जुड़ा हो। दिल्ली में हीलियम गैस की मदद से आत्महत्या का यह पहला मामला बताया जा रहा है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close