Main Slideप्रदेश

शहीद ASI धनवंत सिंह के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता, CM भगवंत मान ने सौंपा चेक

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने शहीद असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) धनवंत सिंह के परिवार को *एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता* का चेक सौंपा। यह सम्मान उन पुलिस अधिकारियों के प्रति राज्य सरकार की कृतज्ञता का प्रतीक है, जिन्होंने कर्तव्य निभाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया।मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 जनवरी 2025 को शहीद भगत सिंह नगर में ड्यूटी पर तैनाती के दौरान ASI धनवंत सिंह ने देश की सेवा में अपने प्राण न्योछावर किए। इस अवसर पर उन्होंने शहीद की वीरता को नमन करते हुए परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई।

शहीदों के परिवारों की सहायता सरकार का पहला कर्तव्य” – भगवंत मान

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि मातृभूमि की रक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्राणों की आहुति देने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों की मदद करना पंजाब सरकार का *नैतिक और मानवीय दायित्व* है। उन्होंने कहा कि यह सहायता सिर्फ आर्थिक मदद नहीं, बल्कि शहीदों के बलिदान के प्रति सम्मान और सरोकार* का प्रतीक है।मान ने आश्वस्त किया कि पंजाब सरकार अपने सभी वीर सपूतों के परिवारों के साथ *हर परिस्थिति में खड़ी है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

आर्थिक स्थिरता के साथ नए भविष्य की ओर कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक करोड़ रुपये की यह राशि *परिवार को न केवल आर्थिक स्थिरता देगी, बल्कि भविष्य निर्माण में भी सहायक सिद्ध होगी। इससे उन्हें *नई शुरुआत* करने और अपनी जरूरतों को पूरा करने का अवसर मिलेगा।उन्होंने कहा कि यह कदम समाज में यह स्पष्ट संदेश देता है कि *पंजाब सरकार शहीदों और उनके परिजनों को कभी नहीं भूलती।

युवाओं को देशसेवा के लिए प्रेरणा

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि शहीदों के परिवारों को दिया जाने वाला समर्थन *युवाओं में देशभक्ति और सेवा भावना को भी मजबूत करता है। उन्होंने कहा, “जब युवा देखते हैं कि सरकार अपने शहीदों की देखभाल करती है, तो वे भी गर्व से वर्दी पहनने की प्रेरणा लेते हैं।”उन्होंने युवाओं से ASI धनवंत सिंह जैसे वीरों से प्रेरणा लेने और देश सेवा के लिए आगे आने की अपील की। मान ने यह भी कहा कि पंजाब सरकार *युवाओं को सशस्त्र बलों और पुलिस सेवा में शामिल होने के लिए* प्रेरित करने वाली योजनाएं आगे भी लागू करती रहेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close