मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुद्वारा लखनौर साहिब में टेका माथा, कहा – गुरुओं की कुर्बानी युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा

अंबाला सिटी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को गुरुद्वारा लखनौर साहिब में माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। यह पावन स्थल श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का ननिहाल माना जाता है, जहाँ उनकी माता माता गुजर कौर जी की स्मृतियाँ भी संजोकर रखी गई हैं।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, पूर्व राज्यमंत्री असीम गोयल नन्यौला, भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप राणा, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश सिंह झींडा, समिति के सदस्य एवं श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी* के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। गुरुद्वारा प्रबंधन द्वारा सभी अतिथियों को सिरोपा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
गुरुओं का बलिदान हमारी प्रेरणा: मुख्यमंत्री सैनी
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, “जब हम अपने गुरुओं की बहादुरी, पराक्रम और बलिदानों को स्मरण करते हैं, तो वह आज की युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत बनते हैं। श्री गुरु गोबिंद सिंह और उनके परिवार का त्याग और इतिहास हमें धर्म, सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना सिखाता है।उन्होंने कहा कि यह पवित्र भूमि माता गुजर कौर जी की है, जिन्होंने और जिनकी पीढ़ियों ने *धर्म, कौम और समाज के लिए अतुलनीय बलिदान दिए हैं, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।
भाजपा नेता के आवास पर भी पहुंचे मुख्यमंत्री
गुरुद्वारा दर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री भाजपा जिलाध्यक्ष मनदीप राणा के निवास पर भी पहुंचे, जहाँ उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना।