Main Slideखेल

पांचवें टेस्ट से पहले टीम इंडिया को झटका, जसप्रीत बुमराह हुए बाहर

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस निर्णायक मुकाबले में हिस्सा नहीं लेंगे। वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए उन्हें आराम देने का फैसला लिया गया है। इससे पहले टीम के भरोसेमंद विकेटकीपर ऋषभ पंत भी चोट के कारण इस टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में भारत को यह मुकाबला दो अनुभवी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में खेलना होगा।

मेडिकल टीम ने दी बुमराह को आराम की सलाह

ESPN Cricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बुमराह के बढ़ते वर्कलोड को देखते हुए उन्हें आखिरी टेस्ट में खेलने से मना किया है। टीम का मानना है कि बुमराह की फिटनेस को लंबी अवधि तक बनाए रखने के लिए उन्हें समय-समय पर ब्रेक देना जरूरी है।
सीरीज की शुरुआत में ही चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने स्पष्ट कर दिया था कि बुमराह सिर्फ तीन टेस्ट खेलेंगे—और अब वही रणनीति अमल में लाई गई है।

सीरीज में बुमराह का प्रदर्शन रहा लाजवाब

इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में बुमराह ने जबरदस्त गेंदबाज़ी की है। वह अब तक 14 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ हैं। इस सूची में शीर्ष पर हैं इंग्लैंड के कप्तान *बेन स्टोक्स, जिन्होंने अब तक 17 विकेट चटकाए हैं।

बुमराह की जगह कौन? आकाश दीप की वापसी तय मानी जा रही

अब बड़ा सवाल है कि बुमराह की जगह *प्लेइंग इलेवन* में किसे मौका मिलेगा? रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोट के कारण चौथा टेस्ट मिस करने वाले आकाश दीप अब पूरी तरह फिट हैं और उनकी *पांचवें टेस्ट में वापसी लगभग तय मानी जा रही है।गौरतलब है कि आकाश दीप ने *एजबेस्टन टेस्ट* में शानदार प्रदर्शन करते हुए *दोनों पारियों में कुल 10 विकेट लिए थे और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close