डिंपल यादव पर विवादित टिप्पणी करने वाले मौलाना की नोएडा में पिटाई, सपा कार्यकर्ताओं पर आरोप

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव के कपड़ों को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी की नोएडा में पिटाई कर दी गई। उन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक टीवी डिबेट शो के दौरान हमला किया और थप्पड़ों की बौछार कर दी। मौलाना साजिद रशीदी ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं।
पुलिस से की शिकायत
घटना के बाद मौलाना साजिद रशीदी ने थाना सेक्टर-126 पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा विवाद?
दरअसल, कुछ दिन पहले डिंपल यादव एक मस्जिद में गई थीं। इस दौरान उनके पहनावे को लेकर मौलाना साजिद रशीदी ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान उन्होंने कहा,”मैं एक तस्वीर दिखाता हूं जिसे देखकर लोग शर्मिंदा हो जाएंगे। एक महिला थीं जिनका सिर ढका हुआ था, जो मुस्लिम पहनावे में थीं। वहीं दूसरी ओर थीं डिंपल यादव… उनकी @#@#@#@@#@##@@##@#@ हैं।” मौलाना के बयान का आपत्तिजनक हिस्सा सामाजिक सौहार्द और भाषा की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए हटाया गया है।
कार्यक्रम के दौरान हमला
इस विवाद के बाद मौलाना रशीदी जब नोएडा में एक टीवी डिबेट कार्यक्रम में पहुंचे, तो वहां मौजूद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया और थप्पड़ मारने लगे। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
सपा छात्र सभा नेता ने दी सफाई
समाजवादी छात्र सभा के गौतम बुद्ध नगर जिला अध्यक्ष मोहित नागर ने इस घटना का वीडियो पोस्ट करते हुए दावा किया कि मौलाना की टिप्पणी से सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश था। बहस के दौरान माहौल गरमाया और इसी दौरान हाथापाई हो गई। मोहित नागर ने मौलाना पर भाजपा की विचारधारा का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कहा,अगर मौलाना माफी नहीं मांगते, तो उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।