फतेहपुर: पिता की मौत का बदला लेने के लिए युवक ने महिला की बेरहमी से की हत्या, इलाके में सनसनी

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां किशनपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की निर्मम हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। घटना में 25 वर्षीय युवक ने शराब के नशे में महिला की नृशंस हत्या कर दी।
झाड़ियों में मिला महिला का अर्धनग्न शव
घटना दमहा नाले के पास की है, जहां एक महिला का अर्धनग्न शव झाड़ियों में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब शव का मुआयना किया तो उसकी हालत देख हर कोई दंग रह गया। जांच में पता चला कि महिला के मुंह पर हमला किया गया था और उसके *गुप्तांगों को भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त किया गया था*।
आरोपी ने लिया पिता की मौत का बदला
पुलिस के अनुसार, *एकडला गांव निवासी सर्वेश निषाद (25) को शक था कि उसकी पिता की मौत जहरीले पदार्थ से हुई थी, और वह इसके लिए पीड़ित महिला को जिम्मेदार मानता था। बदले की भावना में उसने वारदात को अंजाम दिया।
शराब पिलाकर सुनसान जगह ले गया, फिर की दरिंदगी
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी और महिला पहले बाजार से सब्जी और शराब खरीदकर लाए* थे। पहले दोनों ने घर में, फिर पास की झाड़ियों में बैठकर शराब पी। जब महिला नशे में बेसुध हो गई, तो आरोपी ने *उसके चेहरे पर हमला किया, फिर उसके साथ ऐसी क्रूरता की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि आरोपी सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार की है, लेकिन दुष्कर्म से इनकार किया है। फिलहाल फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।इस जघन्य हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोग आरोपी को *कड़ी से कड़ी सजा* देने की मांग कर रहे हैं